कोलकाता/स्वदेश वेब डेस्क। दुनियाभर में सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरों को तैयार करने वाला खड़गपुर आईआईटी संस्थान अब बेहतर नेतृत्व भी तैयार करेगा। गुरुवार को इस बारे में संस्थान के निदेशक प्रोफेसर पी पी चक्रवर्ती ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि जल्द ही आईआईटी खड़गपुर में नेतृत्व अकादमी की स्थापना की जाएगी जो विद्यार्थियों की विज्ञान, दर्शन, इंजीनियरिंग, अनुशासन और प्राचीन मान्यताओं को आधार बनाकर नेतृत्व क्षमता का विकास करेंगी।
निदेशक ने उम्मीद जताई कि इस तरह खड़गपुर आईआईटी के छात्र क्रिएटिव और सकारात्मक नेतृत्व से ओतप्रोत होंगे। इस अकादमी का नाम पार्थ घोष के नाम पर रखा जाएगा। वे दुनिया के मशहूर सलाहकारों, रणनीतिकारों और दार्शनिकों में शामिल हैं। उन्होंने अपनी क्रिएटिविटी की वजह से यूरोप, एशिया और अमेरिका की कई जटिल समस्याओं का सरल समाधान किया है।