Temple Grenade Attack: अमृतसर में मंदिर पर ग्रेनेड हमला करने वाले का एनकाउंटर, CCTV में दिखे थे दो हमलावर
Encounter of person who attacked temple with grenade in Amritsar : पंजाब। अमृतसर में मंदिर पर ग्रेनेड से हमला करने वाले का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि, जल्द ही पुलिस इस संबंध में आधिकारिक सूचना जारी करेगी। बता दें कि, हमले की घटना खंडवाला इलाके में स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।
पुलिस ने बताया कि, एनकाउंटर किये गए संदिग्ध की पहचान गुरसिदक सिंह के रूप में हुई है। ग्रेनेड हमले के आरोपी गुरसिदक और विशाल राजासांसी इलाके में छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में आरोपी गुरसिदक को गोली लग गई। गुरसिदक को अस्पताल ले जाया गया, यहां उसकी मौत हो गई। जबकि उसका साथी विशाल भागने में सफल रहा।
पुलिस के अनुसार, एक गोली कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह के सिर पर लगी, एक गोली इंस्पेक्टर अमोलक सिंह की पगड़ी पर लगी और एक गोली पुलिस वाहन पर लगी। इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने आत्मरक्षा में अपनी पिस्तौल से गोली चलाई, जिससे आरोपी गुरसिदक घायल हो गया।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने हमलावरों की पहचान शुरू की और उनकी तलाश में जुट गई। वीडियो में साफ देखा गया कि रात करीब 12:35 बजे मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक मंदिर के पास पहुंचे थे।
उनके हाथ में एक झंडा भी दिख रहा था और वे कुछ देर मंदिर के बाहर रुके। अचानक उन्होंने किसी चीज को मंदिर की ओर फेंका और वहां से भाग गए। बदमाशों के फरार होने के कुछ ही देर बाद मंदिर में जोरदार धमाका हो गया।
घटना के समय मंदिर में पुजारी सो रहे थे, हालांकि इस हमले में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। पुजारी ने बताया कि, इस हमले से मंदिर को काफी नुकसान हो गया है।
इस हमले को लेकर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह हमला पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा कराया गया हो सकता है। उन्होंने कहा कि इन हमलों में भोले-भाले युवकों को गुमराह कर उकसाया जा रहा है। पुलिस ने यह भी आश्वासन दिया कि वे जल्दी ही आरोपियों को पकड़ लेंगे और शहर का माहौल खराब होने से रोकेंगे।