IPL 2025: KKR को आईपीएल से पहले बड़ा नुकसान, टीम का सबसे तेज भारतीय गेंदबाज़ बाहर....

Update: 2025-03-17 08:37 GMT

Umran Malik, has been ruled out 

Umran Malik, has been ruled out : आईपीएल 2025 के शुरू होने से पहले ही तेज गेंदबाजों पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। टूर्नामेंट अभी शुरू भी नहीं हुआ है और एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। पहले जसप्रीत बुमराह, मयंक यादव और जोश हेजलवुड के शुरुआती मैचों से बाहर होने की संभावना ने फैंस की चिंता बढ़ा दी और अब डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा झटका लगा है। टीम के पेसर और आईपीएल इतिहास के सबसे तेज भारतीय गेंदबाज उमरान मलिक चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। लंबे समय से फिटनेस से जूझ रहे उमरान समय रहते ठीक नहीं हो पाए और अब केकेआर की बॉलिंग यूनिट की बड़ी कमी बनकर उभरे हैं।

इस खबर की पुष्टि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की ओर से रविवार, 16 मार्च को एक आधिकारिक प्रेस रिलीज के ज़रिए की गई। लीग की ओर से जारी बयान में बताया गया कि कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। उमरान पिछले सीजन तक सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे, लेकिन इस बार मेगा ऑक्शन में KKR ने उन्हें 75 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। दुर्भाग्यवश, उमरान कोलकाता के लिए अपना पहला सीजन खेलने से पहले ही बाहर हो गए। हालांकि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें किस तरह की चोट लगी है, लेकिन उनकी अनुपस्थिति टीम की गेंदबाज़ी यूनिट के लिए बड़ा झटका मानी जा रही है।

IPL के सबसे तेज भारतीय बॉलर की रफ्तार पर चोट ने लगाया ब्रेक

जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले उमरान मलिक ने कुछ सीजन पहले अपनी तूफानी रफ्तार से आईपीएल में जबरदस्त सनसनी मचा दी थी। उन्होंने लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटा (kmph) से अधिक की गति से गेंदबाज़ी कर सबका ध्यान खींचा, जो भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों में पहली बार देखा गया प्रदर्शन था। उमरान ने आईपीएल इतिहास की तीसरी सबसे तेज़ गेंद 157 kmph फेंककर यह साबित किया कि वह भारत के सबसे तेज गेंदबाज़ हैं। उस समय उनकी रफ्तार ने दिग्गज बल्लेबाज़ों को भी चौंका दिया था। हालांकि, मयंक यादव ने बाद में उनके इस रिकॉर्ड को चुनौती देने की कोशिश की, लेकिन मौजूदा सीजन में मयंक की उपलब्धता को लेकर भी संशय बना हुआ है।

उमरान की जगह KKR ने इस खिलाड़ी को किया साइन

जहां उमरान मलिक की चोट ने KKR को झटका दिया है, वहीं इस मुश्किल ने एक और खिलाड़ी के लिए नई राह खोल दी है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने उमरान की जगह लेने के लिए बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ चेतन साकरिया को टीम में शामिल किया है। साकरिया को उनके बेस प्राइस 75 लाख रुपये में साइन किया गया है। दिलचस्प बात यह है कि साकरिया पिछले सीजन में भी KKR का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला था। इसके बाद फ्रेंचाइज़ी ने उन्हें रिलीज कर दिया था और मेगा ऑक्शन में भी कोई खरीदार नहीं मिला। अब उमरान की चोट ने साकरिया के लिए दोबारा IPL में वापसी का रास्ता खोल दिया है, जो उनके करियर के लिए एक अहम मौका साबित हो सकता है।

Tags:    

Similar News