नईदिल्ली। प्रसिद्ध सितार वादक पद्मभूषण पंडित देवव्रत चौधरी उर्फ देबू चौधरी का 85 साल की उम्र में कोरोना से निधन हो गया। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहाँ इलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गई। वहीँ अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल का भी 52 साल की उम्र में कोरोना से निधन हो गया
अभिनेता बिक्रमजीत और सितारवादक की अचानक मौत से मनोरंजन जगत में शोक की लहर है। फिल्ममेकर अशोकी पंडित ने बिक्रमजीत के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट में लिखा, 'एक्टर मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल के कोविड के कारण निधन होने की खबर से दुखी हूं। वह एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर थे। कंवरपाल ने कई फिल्मों और टीवी सीरियलों में स्पोर्टिंग रोल किए थे। उनके परिवार और नजदीकी लोगों को मेरी संवेदनाएं।'
अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल ने साल 2002 में इंडियन आर्मी से बतौर मेजर के पद से रिटायर होने के बाद उन्होंने साल 2003 में बॉलीवुड में कदम रखा और कई फिल्मों में सहायक भूमिका निभाते नजर आये। बिक्रमजीत ने 'पेज 3', 'रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द इयर', 'आरक्षण', 'मर्डर 2', '2 स्टेट्स' और 'द गाजी अटैक' जैसी कई फिल्मों में शानदार अभिनय किया था। इसके अलावा वह टेलीविजन पर प्रसारित होने वाली कई मशहूर धारावाहिकों में नजर आये, जिनमें दिया और बाती हम, ये हैं चाहते, दिल ही तो है आदि शामिल हैं। बिक्रमजीत कंवरपाल के आकस्मिक निधन से मनोरंजन जगत की तमाम हस्तियां शोक और सदमे में हैं।