Sumit Mishra Death: निर्माता व प्रोडक्शन डिजाइनर सुमित मिश्रा का निधन, आत्महत्या की आशंका

Update: 2024-12-21 12:23 GMT

Sumit Mishra Death: प्रोड्यूसर, आर्ट डिजाइनर, पेंटर और प्रोडक्शन डिजाइनर सुमित मिश्रा के निधन की खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट में आई जानकारी के मुताबिक उन्होंने आत्महत्या कर ली है। सुमित मिश्रा मणिकर्णिका फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक थे। सुमित मिश्रा की अचानक मौत की खबर से उनके फैंस सदमे में हैं। सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद वह आर्थिक तंगी से परेशान थे।

सोशल मीडिया के जरिए फैंस ने दी श्रद्धांजलि

सुमित मिश्रा के सोशल मीडिया अकाउंट को देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल है कि वह किसी तरह से परेशान थे। उन्होंने किसी को यह एहसास नहीं होने दिया कि वह किस तकलीफ में थे। वह हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गए। उनके दोस्त सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

रिद्धिमा तिवारी नाम की यूजर ने लिखा है, 'काश एक बार पुकार लिया होता दोस्त'। ओमा अक्क ने लिखा है, 'मणिकर्णिका फिल्म फेस्टिवल के जनक और एक अद्वितीय फिल्म निर्माता और चित्रकार सुमित जी अब हमारे बीच नहीं रहे।'

मुंबई में रखा कदम

बहुमुखी प्रतिभा के धनी सुमित मिश्रा को ईश्वर ने हर तरह का हुनर ​​दिया। एक मीडिया संस्थान से बातचीत में उन्होंने कहा, 'मुझे मल्टी-टास्कर बनना अच्छा लगता है।' जानकारी के मुताबिक, सुमित करीब ढाई दशक पहले बतौर विजुअल आर्टिस्ट मुंबई आए थे, जिसके बाद कई कला प्रदर्शनियों का आयोजन करने के बाद उन्होंने प्रोडक्शन डिजाइनिंग में अवसर तलाशे। साहित्य के प्रति सुमित के प्रेम ने लेखन में उनकी रुचि बढ़ाई। अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने पर सुमित मिश्रा ने कहा, 'एक चीज दूसरी चीज का विस्तार है। मैं एक चीज की वजह से दूसरे को खत्म नहीं कर सकता। सच तो यह है कि मुझे मल्टी-टास्कर बनना अच्छा लगता है। मैं इसका लुत्फ उठाता हूं।

 फिल्म 'अमृता एंड आई' से शुरू हुआ निर्देशन का सफर

बिहार के रहने वाले सुमित मिश्रा बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र रहे हैं। साल 2016 में सुमित ने बतौर निर्देशक फिल्म 'अमृता एंड आई' से शुरुआत की थी। साल 2020 में उन्होंने खिड़की बनाई और 2022 में उन्होंने 'अगम' का निर्देशन किया। धीरे-धीरे उन्होंने आर्ट डायरेक्टर के तौर पर काम करना शुरू कर दिया। वे नागिन-3, अलिफ, नक्काश, मधुबाला, वेक अप इंडिया जैसे कई प्रोजेक्ट में बतौर आर्ट डायरेक्टर जुड़े रहे। इतना ही नहीं, वे प्रोफेशनल पेंटर भी थे।

Tags:    

Similar News