CID Season 2: फिर 6 साल बाद लौट आई तिकड़ी, मोबाइल पर ऐसे देखें मोस्ट अवेटेड शो
21 दिसंबर से ‘सीआईडी सीजन 2’ की शुरुआत हो चुकी है जो सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहा है इसे मोबाइल पर देखा जा सकता हैं।
CID Season 2: टीवी की दुनिया में दर्शकों के दिल में कई शोज जगह बनाते हैं इसमें ही लोगों की पसंद सीआईडी एक बार फिर अपने सीजन 2 के साथ लौट आया है। करीबन 20 सालों तक ये शोज जहां अचानक बंद होने से फैंस को झटका लगा था वहीं एक बार फिर इस शो के वापस लौटने से फैंस उत्सुक हो गए हैं। 21 दिसंबर से ‘सीआईडी सीजन 2’ की शुरुआत हो चुकी है जो सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहा है इसे मोबाइल पर देखा जा सकता हैं।
मोबाइल पर सीआईडी के फैन ऐसे देखें शो
आपको बताते चलें कि, 2018 के बाद 6 साल बीतने के बाद सीआईडी एक बार फिर सामने आया है जिसमें एसीपी प्रद्युम्न अपने जय-वीरू यानी दया और अभिजीत के साथ वापस आ चुके हैं. तो अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जो ‘सीआईडी’ के फैन हैं, तो वे मोबाइल पर इस तरह से शो का मजा ले सकते हैं।
इन तीन तरीकों से देख पाएंगे सीआईडी शो
आपको बताते चलें कि, मोबाइल पर सीआईडी शोज देखने के लिए कई तरीके हो सकते हैं...
सबसे पहला तरीका है सोनी लिव ऐप का,आप इस ऐप पर सब्सक्रिप्शन के साथ लाइव शो देख सकते हैं.दूसरा तरीके है जियो टीवी ऐप का है. दरअसल, इस ऐप के जरिए हम टीवी के ज्यादातर चैनल्स की लाइव स्ट्रीमिंग अपने फोन पर देख पाते हैं।
ऐसे में आप इस ऐप पर सोनी टीवी चैनल सिलेक्ट करके शनिवार-रविवार रात 10 बजे सीआईडी भी देख सकते हैं। इन दोनों ऐप्स के अलावा एक तीसरा ऑप्शन भी है. वो ऑप्शन है ‘ओटीटी प्ले’ ऐप का है. आप यहां पर सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ शो का मजा ले पाएंगे।
1998 में शुरू हुआ था शो
आपको बताते चलें कि, यह शो 20 साल पहले 1998 में सीआईडी शो की शुरुआत हुई थी उस दौरान हर कोई सीआईडी देखने के आदी हो गए थे जहां पर फैन्स लगातार दूसरे सीजन की डिमांड कर रहे थे, वहीं फैन्स की भारी डिमांड के बाद सीजन 2 को लेकर मेकर्स ने कुछ महीने पहले ही इस बात का ऐलान किया था।