सेंसर बोर्ड ने फिल्म 72 हूरें को दिया सर्टिफिकेट, अब 7 जुलाई को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

72 हूरें आतंकवाद पर आधारित फिल्म है, इसमें दिखाया गया है की कैसे युवाओं को लालच दीखकरआतंकवाद की राह पर हकला जाता है;

Update: 2023-06-28 08:28 GMT

मुंबई/वेबडेस्क। 'द केरला स्टोरी' के बाद एक और फिल्म की खूब चर्चा हो रही है। धर्मांतरण, आतंकवाद और निर्दोष लोगों के ब्रेनवॉश की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म '72 हूरें' के ट्रेलर को सेंसर बोर्ड ने पास करने से साफ इनकार कर दिया है। हालांकि ने फिल्म की रिलीज को मंजुरी दे दी है।  अब यह फिल्म 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

'72 हूरें' का ट्रेलर रिलीज 

फिल्म के ट्रेलर के अनुसार, एक आतंकवादी युवाओं को 72 हूरों का लालच दिखाकर लोगों को आतंकवाद की रह पर धकेलता नजर आता है।  इसके बाद वो उन्हें मासूमों लोगों की जान लेने पर मजबूर करते हैं।  आतंकवादियों का मानना है कि जो इंसान अपनी जान कुर्बान करके लोगों की जिंदगी तबाह करता है, खुदा उन्हें जन्नत में पनाह देते हैं।  फिल्म के डिस्क्लेमर में साफ लिखा है कि ये सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म है।

सेंसर बोर्ड ने ट्रेलर रिजेक्ट किया 

फिल्म में आत्मघाती हमले में मारे गए दो आतंकवादियों की कहानी दिखाई गई है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि ट्रेनिंग के दौरान आतंकियों का ब्रेनवॉश करने के बाद वादा किया जाता है कि 'तुम्हारे मरने के बाद 72 कुंवारी लड़कियां जन्नत में तुम्हारी सेवा में होंगी। ट्रेलर में ‘गेटवे ऑफ इंडिया’ पर हुए बम धमाके का दिल दहला देने वाला सीन देखा जा सकता है। मेकर्स ने दावा किया है कि फिल्म सच्ची कहानी पर आधारित है।

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने संवेदनशील दर्शकों की भावनाओं को देखते हुए फिल्म के ट्रेलर को मंजूरी देने से इनकार कर दिया है। फिल्म के सह-निर्माता अशोक पंडित ने सीबीएफसी के फैसले पर नाराजगी जताई है।फिल्म में पवन मल्होत्रा, आमिर बशीर, राशिद नाज़, अशोक पाठक मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संजय पूरन सिंह चौहान ने किया है। ट्रेलर से घोषणा की गई है कि यह फिल्म 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Tags:    

Similar News