Emergency 2nd Trailer: कंगना की इमरजेंसी का दूसरा ट्रेलर, कौरवों के खिलाफ युद्ध की घोषणा...
Kangana Ranaut Emergency 2nd Trailer : बॉलीवुड की क्वीन कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' का सेकंड ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के सेकंड ट्रेलर में इमरजेंसी लगाने के बाद देश में मची उथल-पुथल को दिखाया गया है। इस दौरान इंदिरा गांधी ने कौरवों के खिलाफ युद्ध का विगुल बजाया है। कंगना रनौत की मच-अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' 17 जनवरी 2025 को थियेटर्स में आएगी।
मैं ही पूरी कैबिनेट हूँ राष्ट्रपति जी
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी के दूसरे ट्रेलर में चारों तरफ हमले और विरोध होता दिखाया गया है। इमरजेंसी का फैसला लेने पर जब राष्ट्रपति के सवाल का जवाब देते हुए इंदिरा गांधी मैं ही पूरी कैबिनेट हूँ राष्ट्रपति जी। इसके बाद इंदिरा गांधी के खिलाफ चारों ओर से 'सिंहासन खाली करो' की मांग उठती है। फिल्म में अनुपम खेर (जयप्रकाश नारायण), श्रेयस तलपड़े (अटल बिहारी वाजपेयी) और मिलिंद सोमन (फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ) के रोल में नजर आएंगे।
इंदिरा ही भारत है, भारत ही इंदिरा है
ट्रेलर की शुरुआत अनुपम खेर से होती है। अनुपम खेर इंदिरा गांधी को जेल से बैठकर लेटर लिखते हैं और कहते हैं कि माननीय प्रधानमंत्री जी अब आप कुर्सी पर नहीं एक शेर पर सवार हैं। जिसकी दहाड़ और हुंकार पूरे विश्व में गूंजती है।
इसके बाद कंगना की इंदिरा गांधी के रोल में एंट्री होती हैं। इस बीच इंदिरा कहती हैं कि सत्य को जीताने का एकमात्र रास्ता है युद्ध। ट्रेलर में दिखाया जाता है कि इमरजेंसी लागू होने के बाद देश के हालात काफी खराब हो जाते हैं। ट्रेलर का अंत कंगना के एक डायलॉग से होती है, जिसमें वह कहती हैं। इंदिरा ही भारत है, भारत ही इंदिरा है।
फैन्स का रिएक्शन
कंगना की फिल्म के इस ट्रेलर को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस को फैन्स ने शेरनी का टैग दिया है। एक यूजर का कहना है ये फिल्म कंगना को उनका अगला नेशनल अवॉर्ड दिलवाएगी। लोगों का कहना है इंदिरा गांधी के रोल में कंगना दमदार लगी हैं। उनकी डायलॉग डिलीवरी से लेकर एक्सप्रेशंस सब माइंड ब्लोइंग हैं। फैंस इस मूवी को देखने के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।