Allu Arjun Bail: इन शर्तों के साथ अल्लू अर्जुन को मिली जमानत, हर रविवार हाजिरी लगाएगा अब पुष्पा
अब अल्लू अर्जुन को दो महीने तक हर रविवार अब मामले के जांच अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत होना होगा।;
Allu Arjun Bail: साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन के पुष्पा 2 मामले में आज कोर्ट की ओर से जमानत को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है जिसके अनुसार अब अल्लू अर्जुन को दो महीने तक हर रविवार अब मामले के जांच अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत होना होगा। बताते चलें कि, पुष्पा 2 हादसे से जुड़े केस मामले में अभी जांच और कार्रवाई जारी है।
कोर्ट ने जारी की जमानत की ये शर्ते
आपको बताते चलें कि, कोर्ट के निर्देशों के अनुसार अभिनेता को दो महीने की अवधि के लिए या आरोपपत्र दायर होने तक हर रविवार सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे के बीच जांच अधिकारी के सामने प्रस्तुत होने की बात कही है। इसके अलावा अदालत को पूर्व सूचना दिए बिना अपना आवासीय पता ना बदलें और उन्हें पूर्व अनुमति के बिना देश छोड़ने पर भी रोक लगा दी गई है। इस मामला के सुलझने तक ये सभी शर्तें लागू रहेंगी।
क्या हुआ इस मामले में अब तक
इस मामले की बात की जाए तो, यह घटना 4 दिसंबर 2024 को सामने आई थी जहां रिलीज से पहले फिल्म के प्रीमियर के दौरान अभिनेता की एक झलक पाने के लिए प्रशंसक हैदराबाद के संध्या थिएटर में पहुंचे। इस दौरान अल्लू अर्जुन को देखने के लिए भगदड़ मच गई और इस अफरा-तफरी में एक 35 वर्षीय महिला की जान चली गई और उसका आठ वर्षीय बेटा घायल हो गया।
इसके बाद महिला के परिजन ने एक्टर और पुष्पा फिल्म की टीम पर केस कर दिया था। मामले के सिलसिले में अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, तेलंगाना उच्च न्यायालय ने उन्हें 14 दिसंबर को अंतरिम जमानत दे दी थी, जो 10 जनवरी को समाप्त हो रही है। फिलहाल मामले में कार्रवाई और जांच जारी है।