Highbox App: हाईबॉक्स एप में 500 करोड़ ठगी मामले को लेकर यूट्यूबर एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान समेत इनको समन जारी
Highbox App: हाईबॉक्स एप मामले को लेकर दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है l;
Highbox App: हाईबॉक्स एप के जरिए 30 हजार लोगों को ठगने वाले मुख्य आरोपी को आज दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है l मुख्य आरोपी की पहचान जे. शिवराम नाम से हुई है l जिसे पुलिस की स्पेशल टीम IFSO की यूनिट ने पकड़ा है l दरअसल जे. शिवराम ने इस एप के जरिए 30 हजार लोगों को ठगा है l इस एप से ठगी की कुल 151 शिकायतें मिल चुकी है l और इस एप से करीबन 500 करोड़ रुपये की ठगी का मामला समाने आया है l आपको बता दें कि इस एप को कई बड़े बड़े यूट्यूबर ने भी प्रमोट किया था l
यूट्यूबर को समन जारी
हाईबॉक्स एप को कई जाने माने यूट्यूबर ने काफी प्रमोट किया था l जिनसे अब इस केस की सुनवाई कर रहीं स्पेशल टीम पूछताछ करेगी l जिन यूट्यूबर का नाम इस एप के प्रोमोशन में सामने आए है उनमें एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान, लक्ष्य चौधरी, पुरव झा, आदर्श सिंह, सौरव जोशी और दिलराज सिंह रावत के नाम सामने आए हैं l आपको बता दें कि एप के प्रोमोशन के लिए कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया का नाम भी सामने आया है l इन सभी लोगों को स्पेशल टीम की तरफ़ से समन जारी हुआ है l जिन्हें पूछताछ के लिए जाना होगा l
Easebuzz और phonepe के जरिए अकाउंट तक पहुंचा पैसा
इस पूरे मामले की जांच में पुलिस को या भी पता चला कि Easebuzz और phonepe के जरिए ही निवेशकों के पैसे आरोपी के अकाउंट में पहुंचाये गए हैं l पुलिस को जांच में ऐसे चार अकाउंट भी मिले है जिसने धोखाधड़ी का पैसा अकाउंट से निकाला है l अब पुलिस उनकी जांच में लगी हुई है l आपको बता दें कि इन अकाउंट के जरिए 18 करोड़ रुपये आगे भेजे गए हैं l