Attack on Saif Ali Khan: सैफ अली खान पर हमला करने वाला संदिग्ध पुलिस की हिरासत में, धारदार हथियार से किया था जानलेवा हमला

Update: 2025-01-16 05:02 GMT

Attack on Saif Ali Khan : मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। अभिनेता सैफ अली खान के बांद्रा (पश्चिम) स्थित उनके आवास पर डकैती की कोशिश की गई थी। विरोध करने पर सैफ पर जानलेवा हमला हुआ। हमला होने के कुछ घंटों बाद गुरुवार को मुंबई पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

सैफ अली खान पर यह हमला सुबह करीब 2.30 बजे हुआ था जब खान अपनी पत्नी करीन कपूर खान और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सो रहे थे।

चोर को रोकने की कोशिश करते समय खान कथित तौर पर एक नुकीली चीज से घायल हो गए। हालांकि, चोर भागने में सफल रहा। खान को इसके बाद इलाज के लिए लीलावती अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने आगे बताया कि अभिनेता के आवास पर मौजूद एक नौकरानी भी हाथापाई में घायल हो गई। नौकरानी की आवाज सुनकर ही सैफ अली खान कमरे से बाहर आए थे।

जोन 9 के पुलिस उपायुक्त दीक्षित गेदम ने कहा, "एक अज्ञात व्यक्ति अभिनेता सैफ अली खान के आवास में घुस गया। अभिनेता और घुसपैठिए के बीच हाथापाई हुई और अभिनेता घायल हो गए।"

सैफ अली खान की गर्दन और रीढ़ की हड्डी में चोट आई है। ऑपरेशन कर डॉक्टर्स ने सैफ के शरीर से कोई नुकीली चीज बाहर निकाली है। अस्पताल से बयान जारी कर सैफ ने कहा है कि, वे ठीक हैं। उनकी फैमिली की ओर से अब तक कोई रिएक्शन नहीं आया है।

Tags:    

Similar News