CG GATI Budget 2025: क्या है सीएम सुशासन फेलोशिप योजना, GATI बजट में आवंटित किये 10 करोड़ रुपए
CM Sushasan Fellowship Scheme
CM Sushasan Fellowship Scheme : रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र का सोमवार (3 मार्च) पांचवां दिन है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी सोमवार को राज्य का GATI बजट 2025 पेश किया। इस दौरान युवाओं के लिए इस बजट में सीएम सुशासन फेलोशिप योजना शुरू करने की घोषणा की गई है। इसके लिए बजट में कुल 10 करोड़ रुपए आवंटित किये गए हैं। आइये जानते हैं क्या है सीएम सुशासन फेलोशिप योजना...।
क्या है सीएम सुशासन फेलोशिप योजना
सीएम सुशासन फेलोशिप योजना का उद्देश्य प्रतिभाशाली युवाओं को सरकारी कामकाज में शामिल करना है। इस योजना के तहत चयन किये गए युवाओं को प्रशासनिक कार्यों में अनुभव हासिल करने का मौका मिलेगा। यह योजना युवाओं को सरकारी नीतियों और कार्यक्रमों को बेहतर ढंग से समझने और उन्हें लागू करने में मदद करेगी। इसके लिए बजट में 10 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है।
ऑन द जॉब ट्रेनिंग
विधानसभा में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि, सरकारी विभागों की कार्य कुशलता बढ़ाने, डाटा प्रबंधन को सशक्त बनाने और डिजिटल नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिये राज्य के उच्च तकनीकी शिक्षण संस्थानों के साथ मिलकर सीएम सुशासन फेलोशिप योजना आरंभ की जा रही है। इसके लिए इस बजट में 10 करोड़ प्रावधान किया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि, यह संभवतः पूरे देश में इस तरह का पहला प्रयास है कि IIM एवं IIIT के साथ मिलकर ऑन द जॉब ट्रेनिंग शामिल करते हुए दक्ष मानव संसाधन तैयार किए जाएंगे। इससे हमारे छत्तीसगढ़ के युवाओं को उच्च स्तरीय जॉब के अवसर प्राप्त हो सकेंगे।
शिक्षा के क्षेत्र में ये घोषणाएं
- 24 सरकारी पॉलिटेक्रिक कॉलेजों का उन्नयनः 50 करोड़
- आईटीआई का उत्रयनः 50 करोड़
- विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (CSVTU) का अधोसंरचना विकासः 25 करोड़
- 6 नए फिजियोथेरेपी कॉलेज भवनों की स्थापनाः 6 करोड़
- 12 नर्सिंग कॉलेज भवनों की स्थापनाः 34 करोड़
- पीएम स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया (PMSHRI) के तहत राज्य में स्कूल अधोसंरचना को आधुनिक बनाने और डिजिटाइज करने के लिए 277 करोड़ रुपये
- कॉलेज भवनों के निर्माण और नवीनीकरण के लिए 212 करोड़ रुपये, पूरे उच्च शिक्षा बजट का 10%
- बलरामपुर और राजनांदगांव में एक-एक नए 500 सीटर आवासीय स्कूल भवन के निर्माण के लिए प्रावधान
खेल और युवा के लिए ये घोषणाएं
- राज्य छात्रवृत्ति योजनाः 150 करोड़
- केंद्रीय पुस्तकालय की स्थापनाः 115 करोड़
- छत्तीसगढ़ क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना के लिए आबंटन: 50 करोड़
- सीएम कौशल विकास योजना का कार्यान्वयनः 47 करोड़
- एसएसआईपी (छात्र स्टार्टअप और नवाचार नीति) का कार्यान्वयनः 5 करोड़
- छात्र कौशल कार्यक्रम और वित्तीय निवेश योजना प्रशिक्षणः राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
भूमिहीन मजदूरों और पत्रकार सम्मान निधि सम्बंधित घोषणा की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये