गुना से 22 किमी दूर रुठियाई रेलवे स्टेशन पर लगी आग, कंट्रोल रूम जलकर खाक
गुना। गुना से करीब 22 किलोमीटर दूर इंदौर रूट पर रुठियाई रेलवे स्टेशन के कंट्रोल रूम में शुक्रवार रात आठ बजे के करीब आग लग गई । जिससे कंट्रोल रूम पूरी तरह जलकर खाक हो गया । हालांकि आग से कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन कंट्रोल रूम के अंदर रखा सामान और इलेक्ट्रॉनिक इंस्ट्रूमेंट पूरी तरह जलकर खाक हो गए हैं । इंदौर - भोपाल और कोटा की तरफ जाने वाली गाड़ियां अग्निकांड के चलते प्रभावित हुई हैं । रुठियाई जंक्शन स्टेशन है । इंदौर - ग्वालियर और कोटा की तरफ आने- जाने वाली गाड़ियों की क्रासिंग के लिए यह महत्वपूर्ण स्टेशन माना जाता है । इसके अलावा एनएफएल , गेल जैसे सार्वजनिक उपक्रमों के माल के आवागमन के लिए भी यह स्टेशन खास है ।
कंट्रोल रूम को स्टेशन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है । यहीं से गाड़ियां कब और किस प्लेटफार्म पर आएगी , तय होता है । रुठियाई स्टेशन का संपर्क अन्य शहरों से पूरी तरह टूट गया है। दोनों तरफ से ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है । शुरूआती खबर के अनुसार आग लगने की वजह शार्ट सर्किट माना जा रहा है ।
विस्तृत समाचार पेज तीन पर