Health News: गर्मियों में ज्यादा बढ़ रही सर्दी-जुकाम की समस्या, डॉक्टरों ने बताई इसके पीछे की वजह
Health News: गर्मियों में ज्यादातर लोगों को सर्दी- जुकाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है l जानें इसके पीछे की क्या है वजह l;

Health News: अप्रैल के महीने से ही लोगों को भीषण गर्मी की समस्या झेलनी पड़ रही है l लोग लू और हीटवेव से बचने की जद्दोजहद में लगे हैं, वहीं दूसरी ओर सर्दी-जुकाम, खांसी और आंखों में खुजली जैसी समस्याएं भी तेजी से बढ़ रही हैं। वैसे तो इस मौसम को संक्रमण से राहत का माना जाता है लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि अस्पतालों में सर्दी- जुकाम के मरीजों की लाइन लगी है l
क्यों हो रहा संक्रमण
डॉक्टरों की माने तो इस मौसम में लोगों को संक्रमण का नहीं बल्कि एलर्जी का सामना करना पड़ रहा है l क्योंकि फरवरी से अप्रैल के बीच पेड़- पौधों से निकलने वाले परागकण, गर्म हवाएं, धूल मिट्टी और बढ़ती नमी ही मुख्य रूप से एलर्जी को ट्रिगर कर रहे हैं l इसी वजह से रोजाना 5 से 6 मरीज संक्रमण की बिमारी के साथ अस्पताल पहुंच रहे हैं l
डॉक्टरों ने तो यह भी बताया है कि गर्मियों में परागकण और धूल के कण सांस की नली, नाक और आंखों तक पहुंचकर एलर्जिक रिएक्शन पैदा कर रहे हैं। इसके अलावा बता दें कि गर्मी के साथ नमी वाली जगहों पर फंगस और मोल्ड का बढ़ना भी एलर्जी का कारण बन रहा है। इसके अलावा मच्छर, मधुमक्खियों और ततैयों के डंक या शरीर से निकलने वाले तत्व भी संवेदनशील लोगों में एलर्जी की वजह बन सकते हैं।
क्या करें उपाय
डॉक्टरों की माने तो इस मौसम में खुद को धूल और पराग से बचा कर रखें l अपने आसपास ज्यादा से ज्यादा सफाई रखे l अगर आपको जरा सी भी समस्या हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाए l