Vladimir Putin: क्या व्लादिमीर पुतिन को पार्किंसंस बीमारी? जानें लक्षण, कारण और इलाज

Vladimir Putin: रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के स्वास्थ्य को लेकर चर्चा ये है कि उन्हें पार्किंसंस बिमारी है l;

Update: 2025-03-27 15:09 GMT
क्या व्लादिमीर पुतिन को पार्किंसंस बीमारी? जानें लक्षण, कारण और इलाज
  • whatsapp icon

Vladimir Putin: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के स्वास्थ्य को लेकर एक बार फिर अटकलें तेज हो गई हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने हाल ही में दावा किया कि पुतिन गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं और उनकी हालत तेजी से बिगड़ रही है। वैसे अभी तक पुतिन की बीमारियों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है l लेकिन मीडिया रिपोर्ट की माने तो पुतिन को पार्किंसंस बीमारी हो सकती है l जानें क्या होती है ये बिमारी क्या है इसके लक्षण और इलाज l

क्या होती है पार्किंसंस बीमारी?

पार्किंसंस एक न्यूरोलॉजिकल बीमारी है, जो दिमाग में डोपामिन नामक केमिकल की कमी के कारण होती है। यह बीमारी मुख्य रूप से शरीर के मूवमेंट को प्रभावित करती है, जिससे हाथ-पैर कांपने लगते हैं, संतुलन बिगड़ जाता है और चलने-फिरने में परेशानी होती है।

कैसे होती है यह बीमारी?

इस बीमारी के स्पष्ट कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार, उम्र बढ़ने के साथ इसका खतरा बढ़ जाता है। खासतौर पर 60 साल के बाद इस बीमारी की संभावना ज्यादा होती है। जानकारी के लिए बता दें कि यह बिमारी जेनेटिक भी हो सकती है l जोकि एक पीढ़ी से दूसरी में ट्रांसफर होती है l

डॉक्टरों का क्या है कहना

न्यूरोसर्जरी विभाग के डायरेक्टर की माने तो यह बिमारी प्रगतिशील न्यूरोलॉजिकल बीमारी है, जिसमें दिमाग की कार्यक्षमता धीमी हो जाती है। इसमें मरीज के हाथ कांप सकते हैं, शरीर में जकड़न महसूस हो सकती है और संतुलन बनाए रखने में दिक्कत हो सकती है। यह बढ़ती उम्र के साथ हो सकती है l

क्या पार्किंसंस का इलाज संभव है?

फिलहाल इस बीमारी का कोई स्थायी इलाज नहीं है, लेकिन कुछ उपचारों से इसके लक्षणों को नियंत्रित किया जा सकता है। डॉक्टर आमतौर पर डोपामिन बढ़ाने वाली दवाएं देते हैं, जिससे लक्षणों में राहत मिल सकती है। गंभीर मामलों में डीप ब्रेन स्टिमुलेशन नामक सर्जरी की जाती है, जिससे मरीज को काफी हद तक आराम मिल सकता है।

क्या पुतिन को पार्किंसंस है?

व्लादिमीर पुतिन की बिमारी को लेकर कई तरह की बातें की जा रही है l लेकिन अभी तक ऐसा कुछ कन्फर्म नहीं बताया गया है l पुतिन वर्तमान में 72 साल के हैं और मैं बार कार्यक्रम और कुछ कुछ जगहों पर उनकी बॉडी लैंग्वेज को लेकर ऐसी चर्चा की गई है कि उन्हें पार्किंसंस बिमारी है l लेकिन जब तक आधिकारिक बयान नहीं आ जाता तब तक उसे सच नहीं माना जा सकता l

Tags:    

Similar News