UP NEWS: महाकुंभ से हटाए गए डरेंगे तो मरेंगे वाले पोस्टर, जगतगुरु नरेंद्राचार्य ने लगवाए थे पोस्टर
Controversial Posters put up at Maha Kumbh Removed : उत्तर प्रदेश। प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ की तैयारियों के बीच वहां लगाए विवादित पोस्टर को पुलिस प्रशासन ने हटवा दिया है। यह पोस्टर जगतगुरु नरेंद्राचार्य ने नागावासुकी मंदिर के सामने लगवाए थे। पोस्टर में लिखा गया था, वक्फ के नाम पर संपत्ति लूट, धर्मनिरपेक्ष देश में यह कैसे छूट। पोस्टर चर्चा में आने के बाद यह कार्रवाई की गई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1 किमी में 25 होर्डिंग जगद्गुरु रामानंदाचार्य नरेन्द्राचार्य की ओर से महाकुंभ के एक किलोमीटर के एरिया में करीब 25 होर्डिंग्स लगवाए गए थे। इन होर्डिंग के बाद से साधु-संतों के साथ ही वहां के लोगों में चर्चा का विषय बन गया था।
लगवाए गए पोस्टर्स में से एक में लिखा था- डरेंगे तो मरेंगे वहीं दूसरे पोस्टर में लिखा- सनातन सात्विक है, पर कायर नहीं। इसके बाद तीसरे होर्डिंग में लिखा वफ्फ के नाम संपत्ति की लूट। इन पोस्टर लगने के बाद संतों ने भी इससे किनारा कर लिया। संतों का कहना है कि, यह निषेध है। पूरे मेला क्षेत्र में या शहर में इस तरह के होर्डिंग्स निषेध है। किसी भी दूसरे धर्म के विरुद्ध होर्डिंग नहीं लगा सकते। यह राजनीति मेला क्षेत्र में न करें।
वहीं इन होर्डिंग्स का विरोध करते हुए मुस्लिम गुरु ने कहा कि, महाकुंभ सनातन धर्म का बड़ा आयोजन है। ऐसे आयोजनों में इस तरह के पोस्टर्स लगाकर राजनीति करना सही नहीं। ऐसे होर्डिंग्स लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।