संभल: BJP स्टिकर लगी बोलेरो ने युवक को मारी टक्कर, बाइक के साथ 2 KM तक घसीटा, इलाज के दौरान मौत
Sambhal Bike Bolero Accident : उत्तर प्रदेश। संभल में एक बोलेरों ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद घायल युवक और बाइक बोलेरो में फंस गई थी। इसके बाद बोलेरो में लगभग दो किलोमीटर तक युवक और बाइक को घसीटते रही, इसके बाद युवक सड़क पर गिर गया। पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया जहां सोमवार 30 दिसंबर को युवक की मौत हो गई।
इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में बोलेरो बाइक को घसीटते हुए ले जा रही है, सड़क पर चिंगारी निकल रही है। बोलेरो पर बीजेपी का स्टिकर लगा है और ग्राम प्रधान लिखा हुआ है। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के असमोली बाइपास की बताई जा रही है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, मृतक युवक अपने रविवार शाम को ससुराल से बाइक से घर जा रहा था,असमोली बाइपास पर वाजिदपुरम के पास पहुंचा तो मुरादाबाद की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर लगने के बाद बाइक बोलेरो में फंस गई। बाइक सवार युवक घिसटता गया। फिर सड़क पर गिर गया। बाइक 2 किलोमीटर तक बोलेरो सवार घसीटते हुए ले गया। बोलेरो पर बीजेपी का स्टीकर लगा था और ग्राम प्रधान लिखा हुआ था।
इंस्पेक्टर अनुज तोमर ने बताया- बोलेरो गाड़ी के नंबर को नोट कर लिया गया है। उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही मामले में कार्रवाई की जाएगी। मृतक की पहचान सुखवीर के रूप में हुई है। सुखवीर के पिता का नाम बाबूराम है। मृतक युवक कलाल खेड़ा थाना मैनाठेर के रहने वाला बताया जा रहा है।
यहाँ देखिये वीडियो