अयोध्या में युवती की हत्या का 36 घंटे में खुलासा: शराब के नशे में धुत दरिंदों ने युवती को उतारा था मौत के घाट…

Update: 2025-02-04 07:05 GMT

अयोध्या। राम नगरी अयोध्या में अनुसूचित जाति की युवती की हत्या के मामले का पुलिस ने 36 घंटे में खुलासा कर दिया है। अयोध्या पुलिस ने तीन आरोपियों हरिराम कोरी, विजय साहू एवं दिग्विजय सिंह को गिरफ्तार कर सोमवार को अदालत में पेश कर दिया है। बताते चलें कि अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने रविवार को पत्रकार-वार्ता के दौरान रोते हुए लोकसभा से इस्तीफा देने की बात कही थी, इसके बाद से ही राजनीतिक दबाव बढ़ गया था।

एसएसपी राज करण नैय्यर ने बताया कि तीनों आरोपियों ने शराब के नशे में धुत होने के बाद अनुसूचित जाति की युवती को मौत के घाट उतार दिया। एक स्कूल में हत्या करने के बाद युवती का शव हाथ-पैर बांधकर नाले के पास फेंक दिया था। पुलिस ने सोमवार को तीनों आरोपियों को कोर्ट में अदालत में किया है। पुलिस तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेगी और फिर पूछताछ करेगी।

उन्होंने बताया कि पुलिस पैरवी कर फास्ट कोर्ट से जल्द ही आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए काम करेगी। इस घटना के अनावरण में सीसीटीवी फुटेज, वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन और टेक्निकल सर्विस के माध्यम से अभियुक्तों की पहचान हुई है। गिरफ्तारी के बाद अभिक्तों ने जुर्म कबूला है। अभी भी पूछताछ की जा रही है। आगे न्यायालय से डिमांड में लेने के बाद कार्रवाई करते हुए अन्य साक्ष्यों को जुटाया जा रहा है।

दरअसल, दलित युवती 30 जनवरी को लापता हुई थी। उसके बाद 1 फरवरी को उसका शव गांव के बाहर नाले के पास मिला था। पूरा मामला अयोध्या कोतवाली क्षेत्र का है। इस हत्या के बाद सियासत शुरू हुई थी। मामले को लेकर सपा सांसद अवधेश प्रसाद फूट-फूट कर रोए थे। यही नहीं, भाजपा के कई नेता और राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. प्रियंका मौर्य ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी और जल्द ही न्याय दिलाने की बात कही थी। अब पुलिस ने 36 घंटे के अंदर पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया है।

बेटे की हार के डर से घड़ियाली आंसू बहा रहे सांसद, भाजपा नेत्री लक्ष्मी सिंह ने सांसद के आरोपों पर दिया जवाब

महिला मोर्चा मंडल पूरा की उपाध्यक्ष लक्ष्मी सिंह ने सांसद पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि जब भदरसा और शशि कांड हुआ था, तब उनकी आंखों में आंसू नहीं आए, पर अब बेटे की हार के डर से वे घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बेटी की हत्या के मामले में सरकार गंभीर है और पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। लक्ष्मी सिंह ने आरोप लगाया कि सांसद चुनाव जीतने के बाद खुद को अयोध्या का राजा घोषित कर चुके थे, पर अब जनता को भ्रमित करने का असफल प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि मिल्कीपुर की जनता भाजपा प्रत्याशी को रिकॉर्ड मतों से जिताने का मन बना चुकी है। 

Tags:    

Similar News