IND vs NZ Final: भारत तीसरी बार बना 'चैंपियनों का चैंपियन', दुबई में तिरंगा लहराकर न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना हिसाब चुकता...

Update: 2025-03-09 07:31 GMT
Live Updates - Page 3
2025-03-09 08:42 GMT

2025-03-09 08:42 GMT

2025-03-09 08:40 GMT

कप्तान रोहित ने फिर हारा टॉस, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले गेंदबाजी करेगा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इसके साथ ही टीम इंडिया गेंदबाजी करते हुए मुकाबले की शुरुआत करेगी। दोनों टीमें खिताब पर कब्जा जमाने के लिए पूरी ताकत झोंकने को तैयार हैं।

2025-03-09 07:46 GMT

2025-03-09 07:42 GMT

रोहित-विराट की जोड़ी का 9वां ICC फाइनल

रोहित शर्मा और विराट कोहली अपने करियर का 9वां आईसीसी फाइनल खेलने उतरेंगे। दोनों ही खिलाड़ियों की नजरें इस मुकाबले में जीत हासिल कर लगातार दूसरी आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम करने पर होंगी। उनके अनुभव और शानदार फॉर्म के चलते टीम इंडिया को खिताब जीतने की उम्मीदें और मजबूत हो गई हैं।

2025-03-09 07:40 GMT

विराट कोहली का 550वां अंतरराष्ट्रीय मैच

विराट कोहली के लिए यह मैच बेहद खास होने वाला है, क्योंकि वह अपने करियर का 550वां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने उतरेंगे। इससे पहले भारत के लिए 550 या उससे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने का कारनामा सिर्फ सचिन तेंदुलकर ने किया है। ऐसे में कोहली के पास इस ऐतिहासिक मौके पर खुद को साबित करने का शानदार अवसर है।

2025-03-09 07:38 GMT

25 साल बाद फाइनल में भारत-न्यूजीलैंड की भिड़ंत

भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 25 साल बाद एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आमने-सामने होंगी। इससे पहले दोनों का सामना साल 2000 में हुआ था, जब न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया था। इस बार टीम इंडिया के पास उस हार का बदला लेने और इतिहास बदलने का सुनहरा मौका है।

Tags:    

Similar News