SDM Assault Case: नरेश मीणा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, SDM को मारा था थप्पड़
SDM Assault Case : जयपुर। राजस्थान पुलिस ने एसडीएम को थप्पड़ मारने के मामले में देवली-उनियारा से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने नरेश मीणा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दें एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने के आरोप में पुलिस ने नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शुक्रवार 15 नवंबर को कोर्ट में नरेश मीणा को पेश किया। टोंक की कलेक्टर सौम्या झा ने कहा कि समरावता गांव के ग्रामीणों की मांगे पूर होंगी। विवाद से पहले नरेश मीणा को 6 बार फोन किया, लेकिन अटेंड नहीं किया।
RAS एसोसिशन ने हड़ताल ली वापस
राजस्थान में RAS एसोसिशन ने हड़ताल वापस ले ली है। कार्य बहिष्कार नहीं करेंगे, लेकिन भजनलाल सरकार को अपनी मांगों को पूरा करने के लिए 30 दिन का अल्टीमेटम दिया है। उल्लेखनीय है कि निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी के थप्पड़ मार दिया था। इसकी वजह से प्रदेश भर के आरएएस अधिकारियों में रोष था।
मामले में RAS अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार सुबह सीएमआर पहुंचा। जहां उन्होंने सीएम भजनलाल शर्मा से इस संबंध में बात की है। एसोसिएशन की ओर से एम्प्लाइज प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की है। सीएम भजनलाल शर्मा ने हर संभव मदद करने का भरोसा दिया है। साथ ही आरएएस एसोसिएशन से हड़ताल समाप्त करने की अपील की है।