एक्सिस बैंक का मुनाफा चार फीसदी बढ़कर 6,071 करोड़ रुपये

Update: 2024-01-23 20:42 GMT

- वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में मुनाफा 4 फीसदी उछला

नई दिल्ली (New Delhi)। निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक (Private sector Axis Bank) ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के नतीजे (Third quarter results.) का ऐलान कर दिया है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही (October-December quarter) में बैंक का मुनाफा चार फीसदी (bank's profit increased four percent ) बढ़कर 6,071 करोड़ रुपये (Rs 6,071 crore) पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 5,853 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

एक्सिस बैंक ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में उसका मुनाफा 4 फीसदी बढ़कर 6,071 करोड़ रुपये रहा है। इस दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 33,516 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 26,798 करोड़ रुपये रही थी। वहीं, बैंक की ब्याज आय उछलकर 27,961 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 22,226 करोड़ रुपये थी।

बैंक के मुताबिक सकल गैर निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त तीसरी तिमाही में सुधरकर 1.58 फीसदी हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान अवधि में यह 2.38 फीसदी रहा था। इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए दिसंबर, 2022 के अंत के 0.47 फीसदी की तुलना में घटकर 0.36 फीसदी हो गया है।

Similar News