Air India ने दिल्ली-दुबई रूट पर AirBus A350 विमान से शुरू कीं उड़ानें, जानिए क्या है खासियत ?
एयर इंडिया ने 40 ए-350 विमानों का ऑर्डर दिया, अब तक चार विमान बेड़े में शामिल हुए;
नईदिल्ली। टाटा की अगुवाई वाली एयर इंडिया एयरलाइंस ने दिल्ली-दुबई उड़ान मार्ग पहली बार ए-350 विमान का परिचालन शुरू किया। अंतरराष्ट्रीय मार्ग पर ए-350 विमान के साथ एयर इंडिया एयरलाइन की यह पहली उड़ान है।
कंपनी ने कहा कि एयर इंडिया एयरलाइन अब दिल्ली और दुबई के बीच दैनिक सेवा संचालित कर रही है। टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया के ए-350 विमान में 316 सीट के साथ तीन श्रेणी के केबिन हैं। एयर इंडिया ने इस साल ए-350 विमानों को अपने बेड़े में शामिल करना शुरू किया था। इन विमानों का इस्तेमाल घरेलू उड़ानों के लिए भी किया जा रहा है।
40 ए-350 विमानों का ऑर्डर दिया -
एयर इंडिया एयरलाइन ने 40 ए-350 विमानों का ऑर्डर दिया है, जिनमें से कम से कम चार विमान उसके बेड़े में शामिल हुए हैं। फिलहाल एयर इंडिया पांच भारतीय शहरों से दुबई के लिए हर हफ्ते 72 उड़ानें संचालित करती है, जिनमें से 32 विमान दिल्ली से रवाना होते हैं।
40 ए-350 विमानों की खासियत
एयर इंडिया की तरफ से जारी बयान के अनुसार A350-900 प्लेन में 3 कैटेगरी हैं, जिनमें कुल 316 सीटें हैं. इनमें 28 बिजनेस सुइट्स, 24 प्रीमियम इकोनॉमी सीट और 264 इकोनॉमी सीट शामिल हैं। सभी सीट पर लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और एंटरटेनमेंट का सिस्टम लगे हुए है। दरअसल, एयरबस A350-900 लंबी दूरी का प्लेन है जो 300 से 350 यात्रियों को ले जा सकता है। तीन कैटेगरी की सीटों वाला यह प्लेन एक बार में 15,000 किमी तक का सफर कर सकता है।