गुजरात के भुज में अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक शुरू, नेपाल भूकंप त्रासदी पर जताया दुःख
इसके साथ ही बीते दिनों में जीवन लीला पूर्ण करने वाले समाज जीवन के महत्वपूर्ण लोगों को श्रद्धांजलि दी।;
नई दिल्ली । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक के उद्घाटन सत्र में ही नेपाल में आए भूकंप से हुई त्रासदी और लोगों की मौत पर दुःख जताया गया।
इसके साथ ही बीते दिनों में जीवन लीला पूर्ण करने वाले समाज जीवन के महत्वपूर्ण लोगों को श्रद्धांजलि दी।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार कार्यकारी मंडल की बैठक रविवार दिनांक 05 नवंबर को प्रातः 9:00 बजे प्रारंभ हुई। बैठक का आयोजन भुज (जि. कच्छ, गुजरात) स्थित श्री कच्छी लेवा पटेल समाज, सरदार पटेल विद्या संकुल में किया जा रहा है। बैठक में हाल ही में नेपाल में आये भूकंप में दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पिछले दिनों भारी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, नागपुर में आयी हुई बाढ़ और उससे प्रभावित समाज के विभिन्न लोगों के लिए स्वयंसेवकों द्वारा की गई सहायता और सेवाकार्य की जानकारी इस बैठक में दी गई।
इसके अलावा देश और समाज के लिए विशेष योगदान देने वाले महानुभाव, जिनका गत कुछ अंतराल में देहावसान हुआ है, ऐसे सभी महानुभावों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उस में प्रमुख रूप से रा. स्व. संघ के वरिष्ठ प्रचारक माननीय रंगाहरि, मदनदास देवी, जयंत सहस्रबुद्धे, हरिभाऊ बझे और समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में जैसे कि प्रसिद्ध पत्रकार वेदप्रताप वैदिक, प्रसिद्ध चिंतक-लेखक तारिक फ़तेह, सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक डॉ. बिंदेश्वर पाठक, क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी, पूर्व सैनिक सेवा परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री व संस्थापक सदस्य कमांडर बालाकृष्ण जयसवाल, उत्तराखण्ड आन्दोलनकारी एवम् महिला आयोग की अध्यक्ष सुशीला बलूनी, पद्म भूषण एन. विठ्ठल (आईएएस) सहित अन्य को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
मातृश्री धनबाई प्रेमजी गंगाजी भुडिया कॉम्युनिटी हॉल में कार्यकारी मंडल की बैठक का शुभारंभ सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने भारत माता के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित करके किया। बैठक में देशभर से संघ दृष्टि से 45 प्रांतों व 11 क्षेत्रों के संघचालक, कार्यवाह, प्रचारक, अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य तथा कुछ विविध संगठनों के अखिल भारतीय संगठन मंत्रियों सहित लगभग 382 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। बैठक के प्रारंभ में सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने बैठक में आए हुए सभी अपेक्षित प्रतिनिधियों का स्वागत किया।
बैठक में संघ शताब्दी की दृष्टी से कार्य विस्तार के लिए बनी योजना की समीक्षा, संघ प्रशिक्षण अभ्यास क्रम विषयों पर चर्चा होगी। इसके अतिरिक्त सरसंघचालक मोहनजी भागवत के विजयादशमी उद्बोधन में आए विषयों – प्रकृति विरुद्ध जीवनशैली, जलवायु परिवर्तन का विश्व पर प्रभाव, सुरक्षा, स्व आधारित युगानुकूल नीति आदि विषयों पर चर्चा होगी। सामाजिक समरसता, कुटुम्ब प्रबोधन, गौसेवा, ग्राम विकास व अन्य गतिविधियों में चल रहे प्रयासों के बारे में भी जानकारी ली जाएगी। यह बैठक 7 नवंबर को सायंकाल 6 बजे संपन्न होगी।