Asaduddin Owaisi: बुरे फंसे हैदराबाद सांसद ओवैसी, छिन सकती है संसद सदस्यता, इन नियमों के तहत होगी कार्रवाई

Asaduddin Owaisi: जय भीम जय मीम’ के साथ ‘जय फिलिस्तीन’ Asaduddin Owaisi Slogan Controversy के नारे को संसदीय कार्यवाही से हटा दिया गया पर इस मामले ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है। जानकारों की माने तो इस विवादित नारे के कारण AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी सांसदी भी छ‍िन सकती है।

Update: 2024-06-26 09:17 GMT

Asaduddin Owaisi Slogan Controversy: नई दिल्‍ली। AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से चुनकर आए असदुद्दीन ओवैसी एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर लोकतंत्र के मंदिर में ऐसा नारा लगा दिया है, जिसको लेकर देश की राजनीति को फिलिस्तिन की तरफ़ मोड़ दिया है। बीते दिन संसद के भीतर शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बीच ‘जय भीम, जय मीम’ के साथ ‘जय फिलिस्तीन’ Asaduddin Owaisi Slogan Controversy का भी नारा लगा दिया, अब इस नारे को लेकर उबाल उठना तो तय था और वही हुआ।

हालांकि जय भीम जय मीम’ के साथ ‘जय फिलिस्तीन’ के नारे को संसदीय कार्यवाही से हटा दिया गया पर इस मामले ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है। जानकारों की माने तो इस विवादित नारे के कारण AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी सांसदी भी छ‍िन सकती है।

क्या कहतें हैं नियम

दरअसल कोई सांसद राज्यसभा और लोकसभा इन दोनों सभाओं का मेंबर चुन लिया गया है तो उसे किसी एक सभा की सदस्यता से छोड़ना होगा, लेकिन वह ऐसा नहीं करता पाया गया तो संविधान के नियम के अनुच्‍छेद 101 में संसद को अध‍िकार है क‍ि उससे एक सदन या दोनों सदनों की सदस्‍यता छीन सकता है।

इसके साथ ही AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के शपथ के जैसे ही उन्होंने जय फिलिस्तिन का नारा लगाया वैसे बीजेपी सांसद नेता इसके विरोध में उतर आए बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने सभापति महोदय से फौरन इस बयान को संसद की कार्रवाई से हटाने की मांग की नियम तो यह भी कहते हैं कि किसी भी सदन के सदस्य को किसी विदेशी राज्य के प्रति निष्ठा प्रदर्शित करने पर, उसकी लोकसभा या किसी भी सदन की सदस्यता से अयोग्य ठहराया जा सकता है और फिर से संबधित सांसद को शपथ लेने के लिए बोला जा सकता है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो उन्हें अयोग्य करार कर दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News