Navneet Rana Attack: अमरावती में नवनीत राणा पर हमले की कोशिश, कुर्सियां फेंकी गई जमकर हुआ हंगामा, वर्ग विशेष पर आरोप

Update: 2024-11-17 04:55 GMT

Navneet Rana Attack

Navneet Rana Attack : महाराष्ट्र। भाजपा की पूर्व सांसद नवनीत राणा देर रात हमले की कोशिश की गई। नवनीत राणा पर हमले का आरोप एक वर्ग विशेष पर है। नवनीत राणा एक जनसभा कर रहीं थी। इसी दौरान उनकी सभा में बवाल हुआ और जमकर कुर्सियां फेंकी गई। पुलिस अब मामले की जांव में जुट गई है।

अमरावती जिले में दरियापुर विधानसभा क्षेत्र में खल्लार गांव नवनीत राणा जनसभा करने पहुंची थी। इस दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के समय नवनीत राणा भी मौजूद थीं। उनकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार कुछ लोगों ने नवनीत राणा पर कुर्सियां फेंकने की कोशिश की। वे भाजपा के स्टार प्रचारक हैं। युवा स्वाभिमान दल के उम्मीदवार के पक्ष में नवनीत राणा प्रचार करने पहुंची थी। मंच से नीचे उतरकर नवनीत राणा ने जब प्रदर्शनकारियों से सम्पर्क करना चाहा तो उन्हें गलत इशारे और गाली - गलौच का सामना करना पड़ा।

नवनीत राणा अपने समर्थकों के साथ पुलिस थाने में शिकायत करने पहुंची। उनकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अमरावती ग्रामीण अपराध शाखा के निरीक्षक किरण वानखड़े ने कहा, "भाजपा नेता नवनीत राणा कल दर्यापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रमेश बुंदिले के लिए प्रचार करने खल्लार गांव आई थीं। रैली के दौरान दो समूहों के बीच विवाद हो गया। स्थिति अब नियंत्रण में है। हम नागरिकों से अनुरोध करते हैं कि वे अफवाहों पर विश्वास न करें। आगे की जांच जारी है।"

बता दें कि, इस मामले में अब तक पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। मामले की जांच जारी है। एक समुदाय विशेष पर हमला करने का आरोप है। 

Tags:    

Similar News