Baba Siddique: बाबा सिद्दीकी के एक आरोपी की MP में मिली लोकेशन, मुंबई पुलिस की टीम पहुंची उज्जैन

Baba Siddique: बाबा सिद्दीकी के एक आरोपी की लोकेशन मध्य प्रदेश के उज्जैन में मिली है l जहां पुलिस की टीम पहुंची है l;

Update: 2024-10-13 16:54 GMT

Baba Siddique: महाराष्ट्र में एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की कल देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई l बाबा सिद्दीकी के शूटरों मे से दो को तुरंत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था लेकिन दो आरोपी मौके से फरार हो गए थे l अब पुलिस की 15 लोगों की टीमें ढूंढने में लगी है l इसी बीच को पुलिस को पता चलता है कि बाबा सिद्दीकी के एक आरोपी की लोकेशन मध्य प्रदेश के उज्जैन में मिली है l जिसकी तलाश में पुलिस की टीम वहां पहुंची है l 

बाबा सिद्दीकी के आरोपी की पुलिस को तलाश 

बाबा सिद्दीकी के आरोपियों की तलाश लगातार जारी है l इसके लिए पुलिस की टीम अलग अलग शहरों में तलाश कर रही है l पुलिस की एक टीम तलाश करने के लिए उज्जैन, खण्डवा और ओंकारेश्वर पहुंची है l इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने दिया है l आपको बता दें कि पुलिस को बाबा सिद्दीकी के आरोपी शिवा की तलाश है l मुंबई पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए उज्जैन पुलिस से मदद भी मांगी है l और तो और जांच कर लिए एक टीम ओंकारेश्वर भी गई है l 

लॉरेंस बिश्नोई ने ली हत्या की जिम्मेदारी 

बाबा सिद्दीकी की मौत की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ली है l उसके गैंग की तरफ़ से फेसबुक पोस्ट के जरिए इस बात को कबूला गया है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या उन्होंने ही करवाई है l आपको बता दें की फेसबुक पोस्ट में लिखा गया है कि जो भी आदमी सलमान खान से जुड़ा हुआ है या फिर जो भी उसका करीबी है उन सब पर लॉरेंस गैंग की नज़र है l इस पोस्ट के बाद से सलमान खान के घर ही सुरक्षा बढ़ा दी गई है l उन्होंने अपना बिग बॉस शो का शूट भी कैंसिल कर दिया है l 

Tags:    

Similar News