Bhindranwale Poster Controversy: पंजाब में HRTC बसें निशाने पर, भिंडरावाले के पोस्टर से फैला दहशत....
Bhindranwale Poster Controversy
Bhindranwale Poster Controversy : हिमाचल प्रदेश में पंजाबी टूरिस्ट द्वारा आतंकी भिंडरावाले के पोस्टर और बैनर लगाकर आने को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। कुल्लू पुलिस की कार्रवाई के बाद अब पंजाब में भिंडरावाले के समर्थकों ने हिमाचल प्रदेश की बसों को निशाना बनाया है। बीते दो दिनों से होशियारपुर समेत पंजाब के विभिन्न बस स्टैंडों पर खड़ी हिमाचल सरकार की बसों पर भिंडरावाले के पोस्टर लगाए जा रहे हैं, जिससे माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।
पंजाब में आतंकी भिंडरावाले के समर्थकों ने हिमाचल पुलिस की कार्रवाई के विरोध में प्रतिक्रिया दी है और चेतावनी भी जारी की है। होशियारपुर बस स्टैंड पर हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (HRTC) की बसों पर भिंडरावाले के पोस्टर चिपकाए गए हैं। इस दौरान समर्थकों ने भिंडरावाले और खालिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया है। एक समर्थक ने कहा कि अगर हिमाचल प्रदेश की बसें पंजाब में प्रवेश करेंगी तो उन पर भिंडरावाले का पोस्टर लगा होना चाहिए। इस घटनाक्रम के बाद हिमाचल और पंजाब के बीच तनातनी बढ़ने की आशंका है।
The ‘Sikh Youth of Dal Khalsa,’ in reaction to the incident in Himachal Pradesh where a flag carrying a picture of Jarnail Singh Bhindranwale was torn and removed, have now taken to the streets. Many youths have started putting up posters and photos of Bhindranwale on Himachal… https://t.co/pn0BTAKYu1 pic.twitter.com/UvRyaRpYb9
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) March 18, 2025
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में होली के आसपास बड़ी संख्या में पंजाब से श्रद्धालु मणिकर्ण साहिब गुरुद्वारे के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। हालांकि, इस दौरान कई श्रद्धालु ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करते हुए बाइक पर सवार होकर हुड़दंग मचाते नजर आ रहे हैं। बीते सप्ताह कुल्लू में स्थानीय लोगों और पंजाब के श्रद्धालुओं के बीच झड़प भी हुई थी, जिसमें एक स्थानीय व्यक्ति पर तलवार से हमला किया गया। घटना के बाद स्थानीय पुलिस पर कार्रवाई न करने के आरोप लगे, जिसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए बड़ी संख्या में चालान काटने शुरू कर दिए। गौरतलब है कि हर साल होली के दौरान पंजाब से आने वाले श्रद्धालुओं के कारण हिमाचल में इस तरह के विवाद खड़े होते हैं।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
कुल्लू पुलिस ने 15 और 16 फरवरी 2025 को इस मामले में चार केस दर्ज किए हैं। पुलिस के अनुसार, 15 फरवरी को मनाली पुलिस स्टेशन और मणिकर्ण पुलिस स्टेशन में दो अलग-अलग मामले दर्ज हुए। पहले मामले में मनाली पुलिस स्टेशन में धारा 152, 351(2), और 3(5) के तहत शिकायत दर्ज की गई, जिसे सुभाष ठाकुर, निवासी छियाल, मनाली ने 12 फरवरी को दर्ज कराया था। शिकायत में बताया गया कि दो लड़के मोटरसाइकिल पर भिंडरावाले की तस्वीर वाला झंडा लगाकर रांबाग चौक, मनाली पहुंचे। जब उनसे झंडा हटाने को कहा गया, तो उन्होंने इनकार कर दिया और धमकी दी कि अगर झंडा हटाया गया तो वे मार देंगे।
कुल्लू पुलिस ने 15 फरवरी को मणिकर्ण और कुल्लू पुलिस स्टेशन में दो और मामले दर्ज किए हैं। दूसरे मामले में मणिकर्ण पुलिस स्टेशन में धारा 126(2), 115(2), 352, 151(2), 3(5) बीएनएस और आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। एक होटल मालिक की शिकायत के अनुसार, शारनी में कुछ बाहरी राज्यों के बाइकर्स एक आदमी और औरत के साथ सड़क पर बहस कर रहे थे। जब शिकायतकर्ता ने उनसे मोटरसाइकिल से झंडा हटाने और झगड़ा बंद करने को कहा, तो उन्होंने गाली-गलौज और धमकी दी। बाइकर्स ने ड्राइवर रमेश पर तलवार और डंडों से हमला भी किया।
इसी तरह, कुल्लू पुलिस स्टेशन में भी एक मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता खीम चंद ने बताया कि 15 फरवरी की सुबह 10:30 बजे नंगाबाग लिंक रोड के पास एक मोटरसाइकिल तेज रफ्तार में फिसलकर गिर गई। इसके बाद 10-12 मोटरसाइकिल सवार वहां इकट्ठा हो गए और खीम चंद से गाली-गलौज करते हुए उन्हें धमकाने लगे। पुलिस ने इस मामले में धारा 126(2), 352, 351(2), और 3(5) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है।
Sant Jarnail Singh Bhindranwale is a martyr of the Sikh Kaum, and the harassment of Sikhs & Punjabis in Himachal is unacceptable,” said Akal Takht Sahib Jathedar Giani Kuldeep Singh Gargaaj. He strongly condemned the tearing of Sikh flags and images of Sant Jarnail Singh… pic.twitter.com/YxSBHyq49t
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) March 17, 2025
अकाल तख्त की प्रतिक्रिया
पंजाब में अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह ने हिमाचल प्रदेश में भिंडरावाले की तस्वीर हटाने पर कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि जरनैल सिंह भिंडरावाले सिख कौम के महान नायक हैं और सिख युवाओं के साथ की गई जबरदस्ती को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (HRTC) की बसों पर भिंडरावाले के पोस्टर लगाए जाने के बाद से बस चालकों में भय और तनाव का माहौल है। इस पूरे घटनाक्रम ने हिमाचल और पंजाब के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है।