2024 लोकसभा चुनाव की आहट, भाजपा की उच्च स्तरीय बैठक, राममंदिर कार्यक्रम के बाद कभी भी जारी हो सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

बैठक में प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल

Update: 2023-12-22 14:24 GMT

नईदिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 की रणनीति तैयार करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में मंथन तेज हो चला है। इसी सिलसिले में भाजपा मुख्यालय में शुक्रवार को उच्च स्तरीय बैठक हो रही है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, महासचिव, सभी राज्यों के प्रदेशाध्यक्ष, महामंत्री और प्रभारी के साथ सभी मोर्चा के पदाधिकारी भी मौजूद हैं। इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे। 

सूत्रों ने बताया कि लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने अपना नारा तैयार कर लिया है. ये नारा है- ''सपने नहीं हक़ीक़त बुनते हैं, इसलिए तो सब मोदी को चुनते हैं.'' बताया जा रहा है भाजपा कठिन सीटों पर राम मंदिर राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सम्पन्न हो जाने के बाद उचित समय आने पर उम्मीदवारों की घोषणा कभी भी कर सकती है। 

दो दिन चलने वाली इस बैठक के समापन में शनिवार को अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी नेताओं को संबोधित करेंगे। सूत्रों के अनुसार पार्टी का फोकस मोदी सरकार की योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाना है, जिससे आगामी चुनाव में पार्टी को ऐतिहासिक जीत मिले।इसके साथ बैठक में पार्टी के अलग-अलग मोर्चा और राज्य इकाइयों को लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए निर्देश दिए जाएंगे। बाल वीर दिवस और अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती (25 दिसंबर) की तैयारी पर भी चर्चा संभव है।

Tags:    

Similar News