भाजपा ने जारी की लोकसभा उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, जानिए किस नेता को कहां से दिया टिकट

एनडीए में शामिल पीएमके ने तमिलनाडु की 9 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार

Update: 2024-03-22 10:57 GMT

नईदिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज शुक्रवार को उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। भाजपा ने कुल 15 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है। जिसमें 14 तमिलनाडु और एक पुडुचेरी की सीट शामिल है।इसके साथ एनडीए के सहयोगी दल पीएमके ने भी 9 सीटों पर कैंडिडेट घोषित कर दिए है।

भाजपा ने पुडुचेरी से ए मस्सिवायम को मौका दिया है। वही पीएमके ने नौ उम्मीदवारों के नाम वाली पहली सूची की घोषणा की गई।जिसमें अराक्कोनम से के बालू, धर्मपुरी से अरसंगम, अरणी से ए गणेश कुमार, विल्लुपुरम से मुरली शंकर, कल्लाकुरिची से देवदास उदयर, सलेम से एन अन्नादुराई, डिंडीगुल से एम थिलागाबामा, मयिलादुथुराई से स्टालिन और कुड्डालोर से थांगर बचन के नाम शामिल हैं।

बता दें की तमिलनाडु में 39 लोकसभा सीटें है। यहां 19 अप्रैल को एक चरण में सभी सीटों पर मतदान होगा।  भाजपा ने राज्य में 10 पट्टाली मक्कल काची (PMK) को दी हैं। 

Tags:    

Similar News