केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर का ऐलान, 7 दिन में लागू होगा CAA, लिखित में दी गारंटी

Update: 2024-01-29 08:28 GMT

नईदिल्ली। केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने ऐलान किया है कि मैं गांरटी देता हूं कि देशभर में 7 दिनों के अंदर नागरिक संशोधन अधिनियम लागू हो जाएगा। उन्होंने ये बात रविवार को पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप में एक रैली को संबोधित करते हुए कही । शांतनु ठाकुर ने लिखित में इसकी गारंटी भी दी है। बनगांव से भाजपा के सांसद हैं।

शांतनु ठाकुर ने रैली को संबोधित करते हुए कहा था 'धार्मिक, सामाजिक और नीति पर विचार करने के बाद ही सीएए को लागू किया जाएगा। सीएए को अचानक लागू करने से देश में तनाव की स्थिति पैदा हो सकती थी। अब गृह मंत्रालय की तरफ से इस फैसले को लिया गया है। सात दिनों के भीतर देश में सीएए लागू किया जाएगा। इसकी गारंटी मैंने आपको दे दी है। राज्य में इसे लागू करने की आवश्यकता नहीं है। इसे लेकर हमें मुख्यमंत्री से बात करने की जरूरत नहीं है। यह केंद्र सरकार का मुद्दा है।' 

तृणमूल का पलटवार - 

शांतनु ठाकुर के इस बयान के बाद तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि राज्य में पार्टी दोबारा सीएए लागू नहीं होने देंगे। तृणमूल के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल घोष ने भाजपा व केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव से पहले लोगों को गुमराह करने के लिए ऐसी खबरें फैलाई जा रही हैं।

अमित शाह का ऐलान - 

बता दें कि इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने पिछले साल दिसंबर में कोलकाता की एक रैली में ऐलान किया था कि सीएए को लागू होने से कोई नहीं रोक सकता।उन्होंने बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर भी घुसपैठ, भ्रष्टाचार, राजनीतिक हिंसा और तुष्टीकरण के आरोप लगाएं थे।  शाह ने राज्य के लोगों से लोकसभा चुनाव में भाजपा को चुनने की अपील की थी।  

2019 में लागू हुआ सीएए - 

बता दें कि दिसंबर 2019 में संसद में सीएए कानून पारित किया गया था।  इसके तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर 2014 तक भारत आए गैर मुस्लिमों (हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई) को नागरिकता दी जाने की बात कही गई थी।इसके बाद देश भर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की थी कि वह बंगाल में सीएए, एनपीआर और एनआरसी की अनुमति नहीं देगी।  

Tags:    

Similar News