सिलक्यारा रेस्क्यू की सफलता के बाद मुख्यमंत्री धामी ने बाबा बौख नाग से की प्रार्थना , सभी पर कृपा रखें
उत्तरकाशी। देश के हिमालयी राज्य उत्तराखंड में उत्तरकाशी के सिलक्यारा में निर्माणाधीन सुरंग से कल (मंगलवार) रात सभी 41 श्रमिकों के सकुशल बाहर आने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज (बुधवार) सुबह सबसे पहले बाबा बौख नाग से प्रार्थना की। उन्होंने बाबा से सब पर कृपा दृष्टि बनाए रखने की विनती की।
मुख्यमंत्री धामी ने अपने एक्स हैंडल पर बाबा बौख नाग के समक्ष प्रार्थना करने का फोटो अपलोड करते हुए लिखा-जय बाबा बौख नाग!। बाबा की कृपादृष्टि सभी भक्तजनों पर बनी रहे। ऐसी कामना करता हूं। कल रात उन्होंने कहा था कि यह धैर्य, परिश्रम एवं आस्था की जीत है। मुख्यमंत्री ने सुरंग से बाहर निकले श्रमिकों को गले लगाकर उनका अभिनंदन किया था।
मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पहुंचे चिन्यालीसौड़
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मंगलवार रात सिल्क्यारा सुरंग से सुरक्षित निकाले गए 41 श्रमिकों से मिलने आज (बुधवार) सुबह चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। उन्होंने सभी श्रमिकों से मुलाकात की। अग्रवाल ने कहा है कि सब एकदम ठीक हैं और बहुत खुश हैं। सभी ने खाना भी खाया है। उल्लेखनीय है कि सिलक्यारा सुरंग में फंसे इन मजदूरों को 17वें दिन मंगलवार रात सकुशल निकाला जा सका। रेस्क्यू ऑपरेशन में केंद्र और राज्य सरकार की 20 एजेंसियां दिन-रात जुटी रहीं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत राज्य सरकार के आला अधिकारी सिलक्यारा में ही डटे रहे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी धामी से फोन पर सिलक्यारा का पल पल का अपडेट लेते रहे।
उल्लेखनीय है कि इन श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान 17 दिन में पूरा हुआ। इस अभियान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लगातार नजर रखी। प्रधानमंत्री ने सुरंग से बाहर निकले श्रमवीरों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना।