कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट, 43 सीटों पर घोषित किए लोकसभा उम्मीदवार
छिंदवाड़ा से नकुलनाथ और जालौर से वैभव गहलोत को दिया टिकट;
नईदिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज मंगलवार को दूसरी सूची जारी कर दी है। इसमें चार राज्यों के 43 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को छिंदवाड़ा और राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को जालौर से टिकट दिया है।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि हमने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची पहले ही घोषित कर दी है। आज हम दूसरी सूची की घोषणा करने जा रहे हैं। कल सीईसी ने बैठक की और असम, मध्य प्रदेश, राजस्थान से लगभग 43 नामों की सूची को मंजूरी दे दी।
(खबर अभी अपडेट की जा रही है )