Zivame वेबसाइट हुई हैक, 15 लाख हिंदू महिलाओं के अंडरगारमेंट्स का डाटा चोरी, आरोपी ने मुस्लिम देश को बेचा
हैकर ने Zivame कंपनी की ई-मेल पर संदेश भेजा और कहा कि आपके सिस्टम की कमजोरी के कारण मैंने हिंदू लड़कियों का डाटा (नाम, पता, मोबाइल, अंडरगार्मेंट्स नंबर, ईमेल आदि) चोरी कर लिया है।;
जोधपुर /वेबडेस्क। राजस्थान स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने एक बेहद चौकाने वाली चोरी का खुलासा किया है। इस चोर ने किसी का कोई कीमती सामान नहीं बल्कि अंडरगार्मेंट बेचने वाली कंपनी की महिला ग्राहकों का डाटा चोरी किया है। राजस्थान पुलिस की स्पेशल विंग इस डाटा चोर को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपित उदयपुरा का रहने वाला है और उसका नाम संजय सोनी है। उसने ऑनलाइन महिलाओं के अंडरगार्मेंट बेचने वाली वाली कंपनी जिवामी की वेबसाइट से 15 लाख हिंदू महिलाओं का निजी डाटा चुराया है। जिसमें इन महिलाओं के नाम, पता, मोबाइल नम्बर, ईमेल आईडी समेत उनके अंडरगारमेंट की साइज शामिल है। रिपोर्ट में बताया कि 24 अप्रेल को हैकर ने ई-मेल किया और उसमें बताया कि आपकी कंपनी के सर्वर को हैक करके 15 लाख लोगों का डेटा चुरा लिया। इसके बाद 16 मई को कंपनी को हैसटेग कर एक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि कंपनी से 15 लाख हिंदू लड़कियों का डेटा लीक हो गया और मुस्लिम लोगों व इस्लामिक देशों में भेजा जा रहा है।
कंपनी को ब्लैकमेल किया -
हैकर ने 24 मई फिर फिर कंपनी की ई-मेल पर संदेश भेजा और कहा कि आपके सिस्टम की कमजोरी के कारण मैंने हिंदू लड़कियों का डाटा उठा सकते हैं। धमकी देते हुए पैसों की मांग की और करीब 1500 डॉलर तक वसूल चुका था। फिर 25 मई को कंपनी से भेजे गए ई-मेल को भी ट्विट कर दिया। इस बीच इसी ट्विटर धारक ने रेलवे के ग्राहकों के बारे में लिखा कि हिन्दू लड़कियों का डेटा इस्लामिक देशों को भेजा जा रहा है।कंपनी ने पहले इस मामले को अपने स्तर पर सुलझाने का प्रयास किया।मामला बिगड़ने के बाद पुलिस में इसकी शिकायत की। इस पर कार्रवाई करते हुए एसओजी ने उदयपुर निवासी संजय सोनी को गिरफ्तार किया है।तीन दिन तक पुलिस रिमांड के बाद एसओजी ने आरोपी को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है।