Delhi Election: दिल्ली चुनाव के लिए सीएम योगी करेंगे ताबड़तोड़ जनसभा, चार दिन में 14 रैलियों को करेंगे संबोधित

Delhi Election: दिल्ली चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी प्लानिंग बना ली है l;

Update: 2025-01-21 15:20 GMT

Delhi Election: दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे l जिसके लिए सभी पार्टियों ने अपनी अपनी तैयारी पूरी कर ली है l दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के लिए सबसे बड़ी लड़ाई AAP, बीजेपी और कॉंग्रेस के बीच दिखाई दे रही है l दिल्ली सीट जीतने के लिए बीजेपी काफी ज्यादा जोर लगाती हुई दिखाई दे रही है l इसके लिए पार्टी अपने सभी बड़े चेहरों को सामने लेकर आने की तैयारी में दिख रही है l इन बड़े चेहरों में सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल है l 

पिछले साल महाराष्ट्र और हरियाणा में जिस तरह से सीएम योगी ने प्रचार किया था उसका फायदा बीजेपी को जरूर तौर पर हुआ था l दोनों राज्यों के चुनाव बीजेपी के पक्ष में रहे l इसके लिए सीएम योगी के चुनावी रैलियों की तारीफ भी हुई थी l इसीलिए उन दो राज्यों के चुनावों को ध्यान में रखकर बीजेपी दिल्ली में भी सीएम योगी के हाथों में बड़ी कमान देने जा रही है l दिल्ली में चुनावी रैलियों की अगर बात करें तो सीएम योगी कुल 14 रैलियों को संबोधित करने वाले हैं l वो 4 दिनों के अंदर l 

कब शुरू होगा सीएम योगी का चुनाव प्रचार 

दिल्ली में सीएम योगी की जनसभा 23 जनवरी से शुरू होकर 1 फरवरी तक चलेगी l 23 जनवरी को सीएम योगी किराड़ी, जनकपुरी और उत्तम नगर में रैली करेंगे l इसके बाद 28 जनवरी को मुस्तफाबाद, घोंडा, शाहदरा और पटपड़गंज में वो जनसभा को संबोधित करेंगे l इसके अलावा 30 जनवरी को महरौली, आरके पुरम, राजेंद्र नगर और छत्तरपुर में उनकी चुनावी जनसभाएं होंगी l और अंत में 1 फरवरी को पालम, बिजवासन और द्वारका में उनकी जनसभा होगी l दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार सीएम योगी बड़ी भूमिका में नज़र आने वाले हैं l 

दिल्ली जीतने में लगी बीजेपी 

दिल्ली चुनाव से पहले अभी हाल ही में बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र भी जारी किया जिसमें ये साफ़ तौर पर दिखाई दे रहा है इस बार बीजेपी महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं के मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी l इसके अलावा दिल्ली के मतदाताओं को लुभाने के लिए बीजेपी पूरी कोशिश में लगी हुई है l 

Tags:    

Similar News