शिवराज सिंह चौहान का सुल्तानपुर दौरा: मुस्लिम समुदाय ने किया वक्फ विधेयक का स्वागत, गोरखी में कन्या भोज में हुए शामिल...

Update: 2025-04-06 16:57 GMT
मुस्लिम समुदाय ने किया वक्फ विधेयक का स्वागत, गोरखी में कन्या भोज में हुए शामिल...
  • whatsapp icon

Shivraj Singh Chauhan: मध्य प्रदेश के सुल्तानपुर में मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर वक्फ (संशोधन) विधेयक का समर्थन किया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस विधेयक को समय की जरूरत बताते हुए सरकार के इस कदम का स्वागत किया। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने गोरखी गांव में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया।

माताओं-बहनों के भेंट किए गेहूं से कराया कन्या भोज

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वे गोरखी गांव की जनता के स्नेह के ऋणी हैं। उन्होंने याद दिलाया कि चुनाव के दौरान जब वे गांव आए थे, तब गांव की माताओं और बहनों ने उन्हें चुनावी खर्च के लिए गेहूं भेंट किए थे। लेकिन उन्होंने उस समय यह गेहूं यह कहते हुए लौटा दिए थे कि चुनाव के बाद वह खुद गांव आएंगे और इन्हीं गेहूं से कन्याओं का भोज कराएंगे।


नवमी के शुभ अवसर पर शिवराज सिंह चौहान ने कन्या भोज में भाग लेकर अपने उस वादे को निभाया। उन्होंने कहा, “आज गोरखी आकर बहुत प्रसन्न हूं। गोरखी की जनता ने जो स्नेह और आशीर्वाद दिया है, वह मेरे लिए अमूल्य है।”

यह दौरा न केवल धार्मिक और सामाजिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण रहा बल्कि मुस्लिम समुदाय और सरकार के बीच बेहतर संवाद की मिसाल भी बना।

Tags:    

Similar News