Encephalitis Case: दिल्ली में जापानी इंसेफेलाइटिस का पहला मामला आया सामने, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट
Encephalitis Case: जानलेवा बीमारी जापानी इंसेफेलाइटिस का पहला मामला दिल्ली से सामने आया है l
Encephalitis Case: दिल्ली में जापानी इंसेफेलाइटिस का एक केस सामने आया है l इस मामले के बाद पूरे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया l एमसीडी के स्वास्थ्य विभाग ने मामले को लेकर दिशा निर्देश तक जारी कर दिए l उन्होंने सभी जिला स्वास्थ्य अधिकारियों और महामारी वैज्ञानिकों को लार्वा स्त्रोत में कमी को लेकर वेक्टर नियंत्रण उपाय करने को कहा l इसके अलावा उन्होंने जापानी इंसेफेलाइटिस की रोकथाम और नियंत्रण के लिए जागरूकता अभियान समेत कई पहलुओं पर काम करने के निर्देश दिए l
क्या है जापानी इंसेफेलाइटिस और लक्षण
जापानी इंसेफेलाइटिस की बात करें तो यह संक्रमित मच्छरों के काटने से फैलता है l जिन लोगों ये संक्रमण फैला होता है उनमे ज्यादा लक्षण दिखाई नहीं देते l लेकिन कभी कभी कुछ लक्षण जैसे बुखार, सिरदर्द और उल्टी जैसी दिक्कतें व्यक्ति को दिखाई दे सकती हैं l इसका असर ज्यादातर दिमाग पर ही पड़ता है l अगर सही से ध्यान न दिया जाये तो व्यक्ति को भ्रम, दौरे आना और कोमा में जाने का खतरा भी बढ़ जाता है l इस बीमारी का सबसे ज्यादा खतरा बच्चों में देखा जाता है l
इस बीमारी का खतरा
इस बीमारी को लेकर अब तक हुए कुछ अध्ययनों में कहा गया है कि ग्रामीण इलाके जहां साफ़ सफाई की कमी होती है और जहां पर ज्यादा मच्छर पैदा होते है वहां इसका खतरा काफी ज्यादा देखा जाता है l कहा जाता है कि जहां पर जापानी इंसेफेलाइटिस के मामले ज्यादा आते हैं वहां की यात्रा करने से बचना चाहिए l
जापानी इंसेफेलाइटिस संक्रमण को लेकर ऐसा अक्सर देखा गया है कि यह गर्मियों और बरसात के मौसम में काफी ज्यादा होते हैं l इसी मौसम में इसके सबसे ज्यादा मामले रिपोर्ट किए गए हैं l इसका असर बच्चों में काफी ज्यादा देखने को मिलता है क्योंकि वयस्क आमतौर पर उम्र बढ़ने के साथ इससे प्रतिरक्षित हो जाते हैं।