SRH vs GT Highlights: गुजरात ने लगाई जीत की हैट्रिक, गिल-सिराज की जोड़ी ने हैदराबाद को दिखाया दमखम...

Update: 2025-04-06 17:38 GMT
SRH vs GT Highlights

SRH vs GT Highlights

  • whatsapp icon

SRH vs GT Full Match Highlights: गुजरात टाइटंस ने IPL 2025 में जीत की हैट्रिक पूरी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को उनके ही घर में 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। उप्पल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज़ 152 रन ही बना सकी, जिसके जवाब में गुजरात ने सिर्फ 17 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया।

इस जीत के साथ गुजरात की यह लगातार तीसरी जीत रही। हैदराबाद को चौथी बार हार का सामना करना पड़ा। मैच के हीरो कप्तान शुभमन गिल की नाबाद फिफ्टी और सिराज की आतिशी गेंदबाजी रही, जिसने जीत की पटकथा लिखी।

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की धीमी पिच पर गुजरात टाइटंस के लिए 153 रनों का लक्ष्य आसान नहीं था। टीम के लिए शुरुआत भी बेहद निराशाजनक रही, जब फॉर्म में चल रहे साई सुदर्शन सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए और जोस बटलर बिना खाता खोले आउट हो गए। ऐसे में टीम ने सिर्फ 16 रन के स्कोर पर अपने दो अहम विकेट गंवा दिए। शुरुआती झटकों के बाद कप्तान शुभमन गिल ने पारी को संभाला और संभला और जीत की नींव रखी।

गिल-सुंदर की जबरदस्त साझेदारी ने दिलाई जीत

गुजरात टाइटंस की पारी की शुरुआत भले ही खराब रही हो, लेकिन शुभमन गिल और वाशिंगटन सुंदर ने कमाल की वापसी कर पूरी बाजी पलट दी। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 90 रनों की शानदार साझेदारी हुई, जिसने मैच का रुख गुजरात की ओर मोड़ दिया। सुंदर भले ही 49 रन पर कैच आउट हो गए, लेकिन उनकी पारी ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। वहीं कप्तान गिल अंत तक नाबाद 61 रन बनाकर टिके रहे और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। सुंदर के आउट होने के बाद शेरफान रदरफोर्ड ने भी 16 गेंदों में तेज़तर्रार 35 रन बनाकर जीत की औपचारिकता पूरी कर दी।

सिराज की धारदार गेंदबाज़ी ने रखा जीत का आधार

गुजरात टाइटंस की जीत की असली शुरुआत गेंदबाजी से हुई और इस मोर्चे पर सबसे बड़ा कमाल मोहम्मद सिराज ने किया। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया। सिराज ने अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 17 रन देकर चार अहम विकेट चटकाए, जिसमें अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, अनिकेत वर्मा और सिमरजीत सिंह शामिल थे। उनकी घातक गेंदबाजी ने हैदराबाद की रन गति पर लगाम लगाई। इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर ने भी उपयोगी स्पेल फेंके और 2-2 विकेट लेकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

Tags:    

Similar News