DGCA ने Indigo Airlines के पायलट पर की कार्रवाई, तीन महीने के लिए सस्पेंड किया लाइसेंस
१5 जून को अहमदाबाद हवाई अड्डे पर टेल स्ट्राइक की घटना के लिए कार्रवाई;
नईदिल्ली। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने ट्रेल स्ट्राइक के साथ विमान की लैंडिंग मामले में इंडिगो एयरलाइन के पायलट और को-पायलट पर बड़ी कार्रवाई की है। डीजीसीए ने इंडिगो के पायलट का लाइसेंस तीन महीने और को-पायलट का लाइसेंस एक महीने के लिए निलंबित कर दिया है।
डीजीसीए ने बुधवार को दी जानकारी में बताया कि 15 जून को अहमदाबाद हवाई अड्डे पर टेल स्ट्राइक की घटना के बाद दोनों पायलटों को नोटिस जारी किया गया था। जून में हुई घटना के बाद इंडिगो ने कहा था कि विमान को निरीक्षण के लिए रोक दिया गया है। डीजीसीए के मुताबिक उनके जवाबों और इस मामले के प्रासंगिक तथ्यों की जांच करने के उपरांत नागरिक उड्डयन जरूरतों और मानक संचालन प्रक्रियाओं के प्रावधानों के उल्लंघन के लिए यह कार्रवाई की गई है।