उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता विधेयक का ड्राफ्ट तैयार, अगले सप्ताह हो सकता है लागू
समान नागरिक संहिता लागू करने वाला उत्तराखंड बनेगा पहला राज्य;
देहरादून। उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता जल्द ही लागू हो सकती है। इसका डड्राफ्ट बनकर तैयार हो गया है, अब धामी सरकार इसे जल्द से जल्द लागू करने की कोशिशों में जुट गई है।
बता दें की मुख्यमंत्र धामी ने विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने का वादा किया था। इसके लिए उन्होंने सेवानिवृत जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई के नेतृत्व में एक कमेटी गठित की थी।समिति ने ऑनलाइन पोर्टल के जरिए लोगों से उनके सुझाव मांगे थे। उनकी टीम ने इस बिल की ड्राफ्ट रिपोर्ट तैयार कर ली है। वे एक-दो दिन में मुख्यमंत्री को इसे सौपेंगे।
बताया जा रहा है की सरकार दीपावली बाद विशेष सत्र बुलाने की तैयारी कर रही है। इस रिपोर्ट को विधानभवन में रखा जाएगा। इसके मंजूर होते ही उत्तरखंड समान नागरिक संहिता कानून लागू करने वाला पहला राज्य बन जाएगा।