हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास पर ईडी का छापा, नहीं मिले मुख्यमंत्री

जमीन घोटाले में 10वां समन मिलने पर भी पेश नहीं हुए मुख्यमंत्री सोरेन

Update: 2024-01-29 09:39 GMT

नईदिल्ली। जमीन घोटाले में फंसे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ती जा रही है।  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज सोमवार सुबह हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर छापा मारा।  हालांकि वे यहां नहीं मिले, ईडी की टीम यहां कागजों की जांच कर रही है। आवास के बाहर पुलिस तैनात, ताकि अंदर कोई न जा सकें।

दरअसल, ईडी जमीन घोटाले में पूछताछ के लिए हेमंत सोरेन से बार-बार समय मांग रही है लेकिन वे लगातार टाल रहे है।  ईडी सोरेन को अब तक 10 समन भेज चुकी है।  ईडी ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर ये तय करने को कहा था कि 29 से 31 जनवरी के बीच कब पूछताछ की जाए लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।  इससे पहले 20 जनवरी को ईडी उनसे पूछताछ कर चुकी है लेकिन अभी कुछ सवालों के जवाब बाकी है। इसके लिए ईडी दोबारा समय मांगा है।  इसी बीच आज उनके दिल्ली स्थित आवास शांति निकेतन पहुंची है। 

रांची में आवास पर बढ़ी सुरक्षा - 

ईडी के छापे के बाद रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास सहित कई अन्य स्थानों पर सोमवार को सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है। सोमवार सुबह से ही कई स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है। कांके रोड स्थित हॉट लिप्स चौक के पास सिटी एसपी राजकुमार मेहता, एसडीएम,सिटी डीएसपी, कोतवाली डीएसपी सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं।

दिल्ली दौरे पर सीएम - 

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पिछले दो दिनों के दिल्ली के दौरे पर हैं। इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) की टीम मुख्यमंत्री के दिल्ली स्थित आवास और झारखंड भवन पहुंची हुई है।

Tags:    

Similar News