Elon Musk का भारत दौरा टला, Tesla चीफ ने खुद दी जानकारी, कही ये...बात

टेस्ला के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एलन मस्क 21-22 अप्रैल को भारत के दौरे पर आने वाले थे।;

Update: 2024-04-20 06:36 GMT

नईदिल्ली।  अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला प्रमुख एलन मस्क ने भारत दौरा कुछ समय के लिए स्थगित करने का फैसला किया है। मस्क 22 अप्रैल को भारत आकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करने वाले थे। पिछले हफ्ते ही मस्क ने एक्स हैंडल पोस्ट पर खुद भारत दौरे की पुष्टि की थी। 

एलन मस्क ने खुद भारत दौरा टलने की पुष्टि की है। एलन मस्क ने अपनी भारत यात्रा के टलने की जानकारी खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी। उन्होंने अपनी ट्वीट में कहा कि "दुर्भाग्य से, बहुत टेस्ला के भारी दायित्वों के कारण भारत की यात्रा में देरी होगी, लेकिन मैं इस साल के अंत में यात्रा के लिए बहुत उत्सुक हूं"

यात्रा टालने का कारण -

हालांकि, इसके कारणों का खुलासा नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि मस्क की भारत यात्रा टेस्ला की पहली तिमाही के प्रदर्शन से संबंधित सवालों का जवाब देने के लिए 23 अप्रैल को अमेरिका में एक कॉन्फ्रेंस कॉल के कारण टाली गई है।

उल्लेखनीय है कि टेस्ला के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एलन मस्क 21-22 अप्रैल को भारत के दौरे पर आने वाले थे।

Tags:    

Similar News