कूनो नेशनल पार्क से मादा चीता निर्वा लापता, 75 लोगों की टीम कर रही तलाश, 28 जुलाई से नहीं दिखी
मध्यप्रदेश के श्योपुर का कूनो नेशनल पार्क 9 चीतों की मौत के बाद अब 10वीं मादा चीता निर्वा लापता हो गई है। 75 लोगों की टीम तलाशी में जुटी।;
श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर का कूनो नेशनल पार्क अब सुर्खियों में रहने लगा है। पिछले दिनों में 9 चीतों की मौत के बाद अब 10वीं मादा चीता निर्वा लापता हो गई है। जिसकी तलाश में 75 लोगों की टीम लगी हुई है। बताया जा रहा है मादा चीता के गले में लगा रेडियो कॉलर खराब होने की वजह से उसकी लोकेशन ट्रेस करने में मुश्किल हो रही है।
कूनो नेशनल पार्क में इन दिनों मादा चीता निर्वा ने चिंताएं बढ़ा दी है। निर्वा का सुराग नहीं मिल पा रहा है। 28 जुलाई से निर्वा को नहीं देखा गया है। आज 13 दिनों के बाद भी टीम मादा चीता का पता नहीं लगा सकी है।
पिछले महीने चीता सूरज और तेजस की मौत के बाद सभी चीतों को खुले जंगल से वापस लेने का निर्णय किया गया था। साउथ अफ्रीका से लाई गई मादा चीता निर्वा की गर्दन में पहनाए गए रेडियो कॉलर में खराबी आ गई। इसके बाद से जीपीएस-सैटेलाइट लोकेशन नहीं मिल पा रही है।
हाथी पर बैठ चीते की तलाश कर रही टीम-
कूनो के अफसरों के अनुसार, 28 जुलाई से चीता निर्वा पार्क के टिकटोली जंगल में दिखी थी। इसके बाद 29 जुलाई को ड्रोन कैमरे में कैद हुई, लेकिन उसके बाद से निर्वा नजर नहीं आई। कुल 75 वनकर्मी और मैदानी अमला ग्राउंड पर चीता की तलाश कर रहा है। ड्रोन कैमरे से भी तलाश की जा रही है। चीते की तालश टीम हाथी पर बैठकर भी कर रही है।
हेलीकाप्टर की मदद लेने पर हो रहा विचार-
मादा चीता निर्वा को ग्राउंड लेवल पर ढूंढने में सफलता नहीं मिल पा रही है। अब हेलिकॉप्टर से सर्च ऑपरेशन चलाने पर विचार किया जा रहा है।