Cyclone Alert: फेंगल तूफान का दिखने लगा असर, भारी बारिश और तेज हवाओं के चलते चेन्नई एयरपोर्ट हुआ बंद

Cyclone Alert: फेंगल तूफान का असर दिखना अभी से शुरू हो गया है l;

Update: 2024-11-30 14:44 GMT

Cyclone Alert: चक्रवाती तूफान फेंगल का असर आज यानी शनिवार से ही दिखना शुरू हो गया है l यह तूफान धीरे धीरे तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तट की ओर बढ़ रहा है l जिसकी वजह से अभी से तमिलनाडु में अलग अलग जगहों पर भारी बारिश हो रही है l बता दें कि भारी बारिश और तेज हवाओं के चलते चेन्नई एयरपोर्ट आज शाम 7 बजे तक बंद कर दिया गया था l तूफान की गति को देखते हुए प्रशासन ने ज्यादा प्रभावित होने वाले क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है l आज रात तक में तूफान तमिलनाडु तट से तकरा सकती है जिसकी वजह से कराईकल और महाबलीपुरम के बीच उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों को पार करने की संभावना बताई जा रही है l इस तूफान के चलते 30 नवंबर और 1 दिसंबर को भारी बारिश की संभावना दर्ज हुई है l 

12 लाख लोगों को भेजा गया SMS 

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार फेंगल तूफान 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है l जो पुडुचेरी के पास कराईकल और महाबलीपुरम के बीच उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी के तटों को पार करेगा l अभी से यह तूफान दक्षिण और पश्चिम बंगाल की खाड़ी की तरफ़ दबाव का रूप लेने लगा है l जिसको देखते हुए IMD ने कुछ खास इलाकों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है l बता दें कि फेंगल तूफान आने से पहले ही केंद्र सरकार की तरफ़ से करीब 12 लाख लोगों को SMS के जरिए अलर्ट रहने का संदेश भेजा जा चुका है l 

18 उड़ाने हुई रद्द 

बता दें कि चेन्नई एयरपोर्ट पर आज दोपहर 12:30 से ही उड़ाने रद्द की जा रही हैं l आज 12:30 से लेकर शाम 7 बजे तक कुल 18 उड़ाने रद्द की जा चुकी हैं l 

Tags:    

Similar News