INDIA के नेता 29-30 जुलाई को जाएंगे मणिपुर, हिंसा वाले क्षेत्रों का करेंगे दौरा

Update: 2023-07-27 12:27 GMT

नईदिल्ली। मणिपुर मुद्दे को लेकर विपक्ष एक जुट है। इस मुद्दे पर चर्चा के लिए सड़क से संसद तक प्रदर्शन जारी है। इसी बीच पता चला है कि इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के घटक दलों के सांसद जल्द ही मणिपुर का दौरा करने वाले हैं। सूत्रों का कहना है कि इंडिया घटक दलों के सांसद 29-30 जुलाई को हिंसाग्रस्त मणिपुर का दौरा करेंगे। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी मणिपुर के हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा कर चुके हैं। यह पहला मौका होगा, जब इंडिया घटक दलों के सांसद मणिपुर दौरे पर जाएंगे। विपक्ष लगातार आरोप लगा रहा है कि मणिपुर अशांत हैं और राज्य व केन्द्र सरकार यहां शांति बहाली में विफल रहे हैं।

बीते दिनों यहां दो महिलाओं के साथ हुए दुर्व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसको लेकर विपक्ष ने सरकार से नाराजगी जताते हुए राज्य के मुख्यमंत्री को पद से हटाने की मांग की थी।

Tags:    

Similar News