हमास से युद्ध के बीच इजराइल के पीएम ने प्रधानमंत्री मोदी से की चर्चा, हालात की दी जानकारी
भारत किसी भी तरह के आतंकवाद को बढ़ावा नहीं देता है, वह इजराइल पर हुए इस हमले की निंदा करता है
नईदिल्ली। इजराइल और हमास के बीच जारी जंग का आज चौथा दिन है। भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, इटली समेत दुनिया के कई देश इजराइल का समर्थन कर रहे है। गाजा पट्टी पर हमास आतंकियों और इजरायली सेना के बीच कड़ा संघर्ष जारी है। इसी बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की है। इस दौरान नेतन्याहू ने पीएम मोदी को इजराइल के मौजूदा हालात की जानकारी दी। वहीँ पीएम मोदी ने विशवास दिलाया कि इस मुश्किल हालात में सभी भारतीय इजराइल के साथ हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा- "मैं प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बातचीत की। उनके फोन कॉल और मौजूदा हालात पर अपडेट देने के लिए धन्यवाद देता हूं। भारत के लोग इस कठिन समय में इजरायल के साथ मजबूती से खड़े हैं।" प्रधानमंत्री ने आगे लिखा - " भारत किसी भी तरह के आतंकवाद को बढ़ावा नहीं देता है, वह इजराइल पर हुए इस हमले की निंदा करता है। "
उल्लेखनीय है कि हमास आतंकियों ने फलिस्तीनी-इजरायल संघर्ष के तहत शनिवार को गाजापट्टी से एक बड़ा हमला किया था। हमले में इजरायली नागरिकों की मौत हुई है और कई नागरिक हमास आतंकियों की कैद में है। भारत ने इस पूरे घटनाक्रम में इजरायल के साथ एकजुटता दर्शाई है और आतंकी हमले की निंदा की है।