Delhi Cold Wave: पहाड़ों में बर्फबारी का असर दिल्ली में दिखा, पारा 5 डिग्री से आया नीचे, जानें शहरों का हाल
Delhi Cold Wave: पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी के चलते दिल्ली और आसपास के राज्यों में ठंड बढ़ गई है l
Delhi Cold Wave: दिसंबर महीने में पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है जिसका असर अब उससे सटे इलाकों में भी देखने को मिलने लगी है l इस समय मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ चुकी है l दिल्ली- NCR और उत्तरी भारत में पारा काफी नीचे आ गया है l वहां के लोगों को सर्द का एहसास शुरू हो गया है l इन इलाकों में हवा के साथ शीतलहर भी चलनी शुरू हो गई है l बता दें कि इस समय जम्मू कश्मीर और हिमाचल जैसे इलाकों में तापमान माइनस में चला गया है l मौसम विभाग की माने तो अभी शीतलहर का प्रकोप और ज्यादा बढ़ेगा l
दिल्ली NCR में शीतलहर का अलर्ट
दिल्ली-NCR में दिसंबर के महीने में लगातार तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है l आज यानी गुरुवार को मौसम वैज्ञानिकों ने शीतलहर को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया l IMD की रिपोर्ट की माने तो अगर तापमान 4.1 से नीचे जाता है तो उस समय शीतलहर की स्थिति बन जाती है l और दिल्ली में आज यानी गुरुवार के दिन तापमान 5 डिग्री से नीचे रहा l दिल्ली में 12 दिसंबर यानी आज न्यूनतम तापमान 4.1 रहा जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के पास रहा l
कश्मीर से लेकर यूपी उत्तराखंड तक का हाल
इस समय कश्मीर से लेकर यूपी यह सर्दी की वजह से हाल बेहाल रहा l कश्मीर के गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान -5.2 दर्ज किया गया l इसी तरह लेह में भी तापमान -09 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया l यहां अधिकतम तापमान शून्य से 2 पॉइन्ट तक नीचे रहा l वहीं अगर बात उत्तर प्रदेश की करें तो आज आगरा में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक रहा और उत्तराखंड के चमोली में न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री तक था l