परिवर्तन यात्रा में भीड़ कम होने पर भड़के नड्डा-शाह, राजस्थान में कल जारी हो सकती है पहली लिस्ट

नड्डा और शाह ने परिवर्तन यात्रा में भीड़ कम होने और आपसी गुटबाजी समेत कई अन्य मुद्दों को लेकर नाराजगी जाहिर की।;

Update: 2023-09-28 08:46 GMT

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है।  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने जयपुर के एक होटल में बुधवार देर रात तक प्रदेश के प्रमुख नेताओं के साथ बैठकें कीं।

बैठक के दौरान नड्डा और शाह ने परिवर्तन यात्रा में भीड़ कम होने और आपसी गुटबाजी समेत कई अन्य मुद्दों को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने प्रदेश स्तर के नेताओं के बीच चल रही आपसी प्रतिस्पर्धा जैसे मुद्दों पर नड्डा और शाह ने नेताओं को नसीहत दी है।शाह और नड्डा ने प्रदेश के नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि सभी मिलकर काम करेंगे और चुनाव में भाजपा की जीत पक्की करेंगे।  

पार्टी आज जारी कर सकती है टिकट - 

बताया जा रहा है कि पार्टी सिर्फ और सिर्फ जिताऊ उम्मीदवार को टिकट देने पर विचार कर रही है।  पार्टी राजस्थान में कोई भी नेता सीएम पद का चेहरा नहीं होगा, पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा जाएगा।सूत्रों की माने तो भाजपा अगले 48 घंटे में उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है। 

Tags:    

Similar News