NEET-NET ROW: सुबोध कुमार सिंह नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के DG पद से हुए बर्खास्त, अब इस अफ्सर को मिली जिम्मेदारी
प्रदीप सिंह खरोला ने एनटीए के मौजूदा महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह की जगह ली है, जिनकी सेवाएं कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग में अनिवार्य प्रतीक्षा पर रखी गई हैं।;
NEET-NET ROW: केंद्र ने शनिवार को एनईईटी, यूजीसी-एनईटी विवाद के बीच राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक को हटा दिया, 1985 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी प्रदीप सिंह खरोला को नया प्रमुख नियुक्त किया, वे मौजूदा महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह की जगह लेंगे, जिनकी सेवाएं कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग में अनिवार्य प्रतीक्षा पर रखी गई हैं।
सरकार ने शनिवार को एक अधिसूचना में कहा, "मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने निम्नलिखित को मंजूरी दी है शिक्षा मंत्रालय के राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के महानिदेशक के पद का अतिरिक्त प्रभार श्री प्रदीप सिंह खरोला को सौंपा गया है। एनटीए द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर विवादों के घेरे में आए नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा जा रहा है। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट के संचालन में अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। कथित नीट पेपर लीक की जांच बिहार पुलिस कर रही है, वहीं केंद्र ने यूजीसी-नेट परीक्षा को यह कहते हुए रद्द कर दिया कि पेपर डार्कनेट पर लीक हो गया था।
शुक्रवार को एनटीए ने सीएसआईआर यूजीसी-नेट परीक्षा स्थगित कर दी, जो जूनियर रिसर्च फेलोशिप और विज्ञान पाठ्यक्रमों में पीएचडी में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। एजेंसी ने कहा कि पेपर को 'अपरिहार्य परिस्थितियों' और 'लॉजिस्टिक मुद्दों' के कारण स्थगित किया गया था।
“सीएसआईआर-यूजीसी नेट में कोई लीक नहीं हुआ था, इसे लॉजिस्टिक मुद्दों के कारण स्थगित कर दिया गया था। कल 1,563 नीट उम्मीदवारों की फिर से परीक्षा भी है। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पीटीआई के हवाले से कहा, "हर जगह परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए यह निर्णय लिया गया है।" प्रधान ने सीएसआईआर-यूजीसी नेट में किसी भी पेपर लीक से इनकार करते हुए कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं नीट और नेट में कथित अनियमितताओं को लेकर राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी का "शीर्ष नेतृत्व" जांच के दायरे में है।