PM Modi: पीएम मोदी से मिले वर्ल्ड चेस चैंपियन गुकेश, दिया ये खास तोहफा

PM Modi: आज भारत के वर्ल्ड चेस चैंपियन डी गुकेश ने पीएम मोदी से मुलाकात की l जिसकी तस्वीरें खुद पीएम मोदी ने शेयर की l

Update: 2024-12-28 14:54 GMT

PM Modi: भारत के शतरंज चैम्पियन गुकेश ने पीएम मोदी से मुलाकात की है l इस मुलाकात में पीएम मोदी और गुकेश के बीच काफी सारी बातें भी हुई हैं l जिसका जिक्र खुद पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर किया है l पीएम मोदी ने गुकेश के साथ की तस्वीरें भी शेयर की हैं l पीएम मोदी ने गुकेश की उपलब्धियों न सिर्फ सराहा बल्कि उनके आत्मविश्वास और विनम्रता की तारीफ भी की l अपने पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा कि वो कुछ सवालों से लगातार गुकेश के संपर्क में थे l और गुकेश की मेहनत और उनके दृढ़ निश्चय ने उन्हें काफी प्रेरणा दी है l 

गुकेश के बारे में पीएम मोदी ने क्या कहा 

गुकेश के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें एक वीडियो याद है जिसमें गुकेश ने कहा था कि वो शतरंज के सबसे युवा विश्व चैम्पियन बनेंगे l और उनकी यह भविष्यवाणी आज सा है साबित हो गई है l यह उनके अथक प्रयासों का परिणाम है l पीएम मोदी ने कहा कि गुकेश के आत्मविश्वास के साथ साथ उनके शांत स्वभाव और विनम्रता ने उन्हें एक आदर्श व्यक्ति बना दिया है l जीत के बाद भी उनका ऐसे शांत और संतुलन रहना यह दिखाता है कि वो ना सिर्फ एक अच्छे खिलाड़ी है बल्कि बेहतरीन इंसान भी हैं l 

माता पिता की पीएम मोदी ने की तारीफ 

पीएम मोदी ने गुकेश के माता पिता की भी तारीफ की l जिसमें पीएम ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी की सफलता में उनके माता-पिता का बहुत बड़ा योगदान होता है l पीएम मोदी ने गुकेश के माता-पिता की सराहना की, जिन्होंने उनके संघर्षों और कठिनाइयों में साथ दिया l 


गुकेश ने दिया खास तोहफा 

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद गुकेश ने उन्हें एक खास तोहफा भी दिया l जिसमें गुकेश ने अपनी ऐतिहासिक जीत में इस्तेमाल किया हुआ शतरंज का बोर्ड पीएम मोदी को भेंट किया l इस चेस बोर्ड में गुकेश और डिंग लिरेन के हस्ताक्षर भी थे l प्रधानमंत्री ने इस तोहफे को काफी खुशी खुशी स्वीकार किया और अपनी यादों का हिस्सा भी बनाया l 

Tags:    

Similar News