Politics: तेलंगाना में राजनीतिक हलचल, 55 विधायक होंगे बीजेपी में शामिल! शिवराज के साथ रेवंत रेड्डी ने गृह मंत्री शाह से की मुलाक़ात
खबरों के मुताबिक इस मुलाकात के कई ओर छोर निकाले जा रहे हैं कि तेलंगाना के भीतर बड़ी सियासी उठा पटक देखने को मिल सकती है।;
Politics:भोपाल। इस वक्त की बड़ी खबर तेलंगाना की राजनीति से सबंधित है। जहां बड़ी राजनैतिक उठा पटक देखने को मिल सकती है। सूत्रो के मुताबिक तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान साथ ही गृह मंत्री शाह से मुलाक़ात की है।
As per sources he along with 55 MLAs may join BJP soon. 💀 https://t.co/0mo8dhc9l8
— Mr Sinha (@MrSinha_) July 4, 2024
खबरों के मुताबिक इस मुलाकात के कई ओर छोर निकाले जा रहे हैं कि तेलंगाना के भीतर बड़ी सियासी उठा पटक देखने को मिल सकती है। साथ ही खबर यह भी है कि मुख्यमंत्री रेवंत रे़ड्डी की पार्टी के विधायक एक या दो विधायक नहीं बल्कि 55 विधायक ऐसे हैं जो बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
Delhi: Telangana Chief Minister Revanth Reddy and Union Minister Shivraj Singh Chouhan reaches the residence of Union Home Minister Amit Shah pic.twitter.com/GQE6nNWzBB
— IANS (@ians_india) July 4, 2024